करण देओल से पहले इन 5 स्टार किड्स को हासिल हो चूका हैं यह खास मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण देओल से पहले इन 5 स्टार किड्स को हासिल हो चूका हैं यह खास मौका

देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी के पहले सदस्य करण देओल बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हो

देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी के पहले सदस्य करण देओल बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हो गए हैं। करण के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ तहलका मचा हुआ है। करण उन स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें उन्हें खुद के पिता ने बॉलीवुड में लॉन्च किया है। वहीं सनी देओल की यह तीसरी डायरेक्टोरियल मूवी है। 
1565089396 karan
पिछले सालों में हमने देखा है कि रणबीर कूपर से लेकर सारा अली खान जैसे स्टार किड्स को उनके पिताओं ने लॉन्च नहीं किया है। वहीं सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी  आर एक्स 100 के रीमेक से बॉलीवुड में एंट्री करेंगे। जिसकी फिलहाल शूटिंग जारी है।
1565181174 ahan shetty
लेकिन अहान की लांचिंग का जिम्मा भी साजिद नाडियाडवाला और मिलन लूथरिया ने उठाया है। वहीं इन स्टार किड्स से पहले अगर बात सुपरस्टार जैसे सलमान खान,करिश्मा कपूर,दीपिका पादुकोण आदि की करी जाए तो इनकी भी बॉलीवुड में एंट्री अपनी फैमिली से बाहर हुई है। बॉलीवुड के कुछ ही ऐसे स्टार किड्स हैं जिनको बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए उनके पिताओं ने डेब्यू फिल्म का निर्देशन किया है। 
1565181037 bollywood

1.रितिक रोशन- राकेश रोशन

बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन को उनके पापा राकेश रोशन ने फिल्म कहो ना प्यार है से लॉन्च किया था। इस फिल्म को राकेश ने खुद डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। 
1565180403 hrithikroshannews

2.ऋषि कपूर- राज कपूर

हिंदी सिनेमा का शो-मैन कहे जाने वाले राज कपूर ने कई सारी क्लासिक फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया है। जब बात बेटे ऋषि कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करने की आई तब उन्होंने फिल्म बॉबी बनाई। 
1565180465 raj kapoor biopic rishi kapoor

3.राजीव कपूर- राज कपूर

राज कपूर ने अपने छोटे बेटे राजीव कपूर को राम तेरी गंगा मैली से लॉन्च किया है। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की क्लासिक्स में गिनी जाती है।
1565180554 raj kapoor4

4.संजय दत्त- सुनील दत्त

एक्टर संजय दत्त ने बॉलीवुड में एक  से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है। लेकिन बेटे संजय दत्त को लॉन्च करने के लिए उनके पिता सुनील दत्त खुद निर्देशन में उतरे थे। उन्होंने संजय दत्त को फिल्म रॉकी से लॉन्च किया है। 
1565180613 sunil dutt

5.फरदीन ख़ान- फ़िरोज़ ख़ान

सिनेमा को घिसे-पिटे ढांचे से निकालकर स्टाइलिश बनाने वाले फिल्ममेकर फिरोज खान ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्म का निर्देशन किया है। जैसे-धर्मात्मा,कुर्बानी आदि। बेटे फरदीन को ब्रेक देने के लिए उन्होंने प्रेम अगन बनाई थी।
1565180868 firoj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।