Bollywood स्टार किड्स इन आम लोगों को कर चुकें हैं डेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood स्टार किड्स इन आम लोगों को कर चुकें हैं डेट

फैंस हमेशा ही Bollywood सितारे और उनकी निजी लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।

फैंस हमेशा ही Bollywood सितारे और उनकी निजी लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। उनके रहन-सहन,खानपान,नाते-रिश्तेदार,फिल्में और सबसे ज्यादा उनके अफेयर्स तो सुर्खियों में बने ही रहते हैं। खैर ये तो हुई बॉलीवुड स्टार्स की बात लेकिन आज के समय में तो स्टार किड्स भी इस मामले में कताई पीछे नहीं है।

3 20 2

फिर भले ही बात अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली की हो या फिर श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी की हो,सैफ अली खान की बेटी सारा हो या फिर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हो। बता दें कि इन सभी का नाम मशहूर स्टार किड्स में शमिल है। इनमें से ज्यादातर स्टार किड्स का नाम किसी न किसी के साथ जोड़ा जा रहा है। फिल्मी गलियारों में भी इनके अफेयर्स के खूब चर्चे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं Bollywood का कौन सा स्टार किसे डेट कर रहा है।

2 34 1

1.नवय नवेली नंदा

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन की नातिन नवय नवेली नंदा किसी Bollywood स्टार के बेटे नहीं बल्कि लंदन के रहने वाले हैरी गिलिस को डेट कर रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें हैरी और नवय दोनो सेवन ऑक्स स्कूल में साथ-साथ ही पढ़े हैं।

3c4ffa993b641a6dbd167e1fc4c5a771

2.जुनैद खान

बहुत काम लोग जानते हैं कि जुनैद खान आमिर खान के बड़े बेटे हैं। आजकल जुनैद सोनम वर्मा के साथ डेटिंग कर रहे हैं। जुनैद ने सोनम को अपने पिता से मिलवा दिया है और जल्दी ही दोनो शादी के बंधन में बँधने वाले है। सोनम मैनेजमेंट की छात्रा हैं और दोनो की मुलाक़ात पढ़ाई के दौरान हुई थी।

3690162490118d32bdead418b2d1055e

3.कृष्णा श्रॉफ़

कृष्णा श्रॉफ़ ने अपने अफ़ेयर की बात छुपाई नहीं है। कृष्णा श्रॉफ़ इन दिनों एक ब्रज़िलीयन लड़के स्पेंसर जॉनसन को डेट कर रही हैं और अक्सर उसके साथ फ़ोटो भेजती रहती हैं। स्पेंसर को कृष्णा का पूरा परिवार भी जानता है।

ab35ca47da8517f28567487b49369fe3

4.जहान्वी कपूर

जाह्नवी कपूर Bollywoodमें धमाकेदार एंट्री कर चुकी है। जाह्नवी जितना बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में रहती हैं उतनी ही अपने बॉयफ्रेंड्स को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं। कभी खबर आती है कि वो शिखर पहरिया को डेट कर रही हैं तो कभी ये खबर आती है कि वो अक्षत रंजन के साथ रिलेशन में हैं। हालांकि कुछ दिनों से उन्हें शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ भी देखा जा रहा है। डेक्कन क्रॉनिकल की खबरों की माने तो ईशान और जाह्नवी की बढ़ती नजदीकियों से अक्षत बहुत नाराज हैं।

99105bef23eb5d3a821b88f99ff25d9f

5.सारा अली खान

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जिनके जल्द Bollywood में भी कदम रखने की चर्चा चल रही है, उन्हें प्यार हो गया है। ‘मुंबई मिरर’ की सूत्रों के मुताबिक, सारा अली खान वीर पहरिया को डेट कर रही हैं।

6117bb107aa6b53c6a2dce14fb6708a5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।