कैंसर की जंग जीतकर भारत वापस लौंटी Sonali Bendre, इमोशनल हुईं फैंस को देखकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैंसर की जंग जीतकर भारत वापस लौंटी Sonali Bendre, इमोशनल हुईं फैंस को देखकर

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Sonali Bendre को लगभग 4 महीने पहले कैंसर के बारे में पता चला था।

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Sonali Bendre को लगभग 4 महीने पहले कैंसर के बारे में पता चला था। सोनाली ने अपनी बीमारी के बारे में अपने फैंस को ट्विटर के जरिए जानकारी दी थी।

8 1533270612

उसके बाद सोनाली बेंद्रे अपना इलाज करवाने के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। सोनाली ने इस बीच में हर हेल्थ की अपडेट सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी थी। बता दें कि सोनाली के फैंस के लिए अब बहुत ही अच्छी खबर आई है।

भारत वापस लौटीं सोनाली बेंद्रे

Sonali Bendre 1

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनाली बेंद्रे 4 महीने के बाद कैंसर से जंग लड़कर वापस भारत लौट आई हैं। सोनाली कैंसर का इलाज करवाकर कुछ समय के लिए वह मुंबई आ गई हैं।

sonali bendre sonali bendre Cancer sonali bendre mumbai new york Goldie Behl 1543808979

सोनाली को रविवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। सोनाली एयरपोर्ट पर अपने पति गोल्डी बहल के साथ दिखाईं दी हैं। सोनाली ने मीडिया को देखते ही हाथ जोड़कर सबका अभिनंदन किया।

https://www.instagram.com/p/Bq6VJihAGRR/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

आने की जानकारी दी थी इंस्टाग्राम पर

Sonali 1

बता दें कि सोनाली ने न्यूयॉर्क से ही अपने फैंस को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दे थी कि वह भारत वापस आ रही हैं। सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा था, ‘लोग कहते हैं कि दूरियां दिलों को करीब ला देती हैं । सच में ऐसा होता है । लेकिन इन दूरियों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। अपने शहर और घर से दूर न्यूयॉर्क में रहने के दौरान मेरी जिंदगी में बहुत कुछ हुआ ।’

6703122018114332

सोनाली बेंद्रे ने आगे कहा, ‘अब मैं वहां वापस आ रही हूं जहां मेरा दिल है । ये एक ऐसी फीलिंग है जिसे मैं बता नहीं सकती लेकिन कोशिश कर रही हूं । अपने परिवार और दोस्तों को खुश देखने के लिए मैं बेताब हूं ।’ सोनाली ने ये भी बताया कि उनकी कैंसर की जर्नी अभी तक खत्म नहीं हुई है। ये अभी इंटरवल है ।

https://www.instagram.com/p/Bq4BuMeB82p/

प्रियंका की शादी की रिसेप्शन अटैंड कर सकती हैं सोनाली

l b 1539318033

फिलहाल सोनाली बेंद्रे कुछ समय के लिए ही भारत आई हैं। वह दोबारा अपना इलाज करवाने के लिए वापस न्यूयॉर्क जाना पड़ेगा। खबरों के अनुसार सोनाली प्रियंका चोपड़ा की बहुत अच्छी दोस्त हैं। प्रियंका ने हाल ही में निक जोनस से शादी की है। प्रियंका अपनी शादी की रिसेप्शन मुंबई में 12 दिसंबर को देंगी। यही उम्मीद लगाई जा रही है कि सोनाली इस रिसेप्शन में आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।