हॉस्पिटल में भर्ती हुए बॉलीवुड सिंगर Papon, 13 साल के बेटे के लिए सिंगर ने लिखा इमोशनल नोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हॉस्पिटल में भर्ती हुए बॉलीवुड सिंगर Papon, 13 साल के बेटे के लिए सिंगर ने लिखा इमोशनल नोट

पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर पैपॉन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं लग

पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर पैपॉन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही क्योंकि कहा जा रहा है कि सिंगर हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जी हां, अब पैपॉन के मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर आई है। ऐसे में फैंस भी टेंशन में आ गए हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है?
1683976401 325706499 1370308417038909 8753321579277960247 n
आपको बता दें, अभी तक ये जानकारी तो सामने नहीं आई है कि उन्हें क्या हुआ है। लेकिन राहत इस बात की है कि अब उनकी हालत ठीक है। दरअसल, खुद सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर अपने चाहने वालों को अपना हेल्थ अपडेट दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने 13 साल के बेटे के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।
1683976410 305669597 1150081675918171 294488637397173746 n
सिंगर ने ट्विटर पर अपनी और अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनका 13 साल का बेटा उनकी देखभाल कर रहा है। उन्होंने लिखा, “इन छोटी-छोटी लड़ाइयों को हम सब अकेले ही लड़ते हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से इन घटनाओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पसंद नहीं करता। लेकिन पिछली रात अलग थी। ये पहली बार था, मेरे छोटे बेटे ने, जो 13 साल का है, उसने पूरी रात हॉस्पिटल में रहकर मेरी देखभाल की।”

सिंगर ने आगे लिखा, ये एक इमोशनल मोमेंट है और मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ शेयर करना चाहता हूं। मुझे वो सब समय याद है जब मैं अपने माता-पिता के लिए ऐसा किया करता था। काश वे अपने पोते पुहोर को अपनी बारी लेते हुए देखने के लिए आस-पास होते!” 

1683976424 324935010 186862243961175 104465089252040337 n
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, “मैं ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं और सभी आशीर्वादों और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं! मैं अब बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ!” बता दें, पैपॉन और उनके बेटे का बहुत ही स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।