नेहा कक्कड़ करने जा रहीं हैं इस साल शादी? इंस्टाग्राम की इस स्टोरी ने दिया हिंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेहा कक्कड़ करने जा रहीं हैं इस साल शादी? इंस्टाग्राम की इस स्टोरी ने दिया हिंट

बॉलीवुड की फेमस गायिका नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। अकसर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल

बॉलीवुड की फेमस गायिका नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। अकसर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ की वजह से वह चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी नेहा की बहुत ज्यादा है। फैन फॉलोइंग के मामले में वह किसी भी बॉलीवुड स्टार को टक्कर दे सकती हैं। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट नेहा ने साझा की है जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि वह जल्द शादी कर सकती हैं। 
1598951571 neha kakar
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 31 अगस्त सोमवार को स्टोरी लगाई और उस स्टोरी में कुछ ऐसा नेहा ने लिखा जिससे उनकी शादी की ओर संकेत देता नजर आया। नेहा ने स्टोरी में लिखा, आजा चल ब्याह करवाइए लॉकडाउन विच कट होने खर्चे। हालांकि नेहा की यह पोस्ट उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रही है। वहीं इस पोस्ट के बाद से मीडिया में खबरें तेज हो रही हैं कि क्या नेहा शादी करने जा रही हैं। वैसे कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नेहा की ओर से इस मामले पर नहीं हुई है। 
1598951618 neha
दरअसल नेहा ने अपने आगामी गाने की प्रमोशन के लिए यह पोस्ट डाली थी। नेहा का नया गाना डायमंड दा छल्‍ला रिलीज हुआ है उसी की ‘आजा चल ब्याह करवाइए लॉकडाउन…..’ की लाइन हैं। बता दें कि अपने इस नए गाना का प्रमोशन नेहा हर जगह कर रही हैं।
1598951649 neha kakar
बीते 26 अगस्त को नेहा का यह नया सॉन्ग लॉन्च हुआ है। एक्टिंग और डांसिंग खुद ही नेहा ने अपने इन नए गाने में की है। नेहा के फैन्स को उनका यह गाना बहुत पसंद आ रहा है। वहीं अपने इस गाने का प्रमोशन नेहर हर जगह कर रही हैं। नेहा ककक्ड़ के 40 मिलियन फॉलोअर्स के पार इंस्टाग्राम पर इस साल जून में हो गए थे। नेहा ने अपने फैन्स को लॉकडाउन में भी खूब एंटरटेन किया था। इसी वजह से उनके फैन्स लॉकडाउन में भी उनसे जुड़े हुए थे। 
1598951713 neha
नेहा ककक्ड़ की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर हिमांश कोहली को उन्होंने डेट किया था। नेहा और हिमांश का रिलेशन और ब्रेकअप खबरों में छाया था। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए अपना-अपना पक्ष दोनों ने दर्शकों के सामने रखा था। 
1598951779 neha adhtiya
इससे पहले इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण के साथ नेहा की फेक शादी भी चर्चा में रही थी। नेहा ककक्ड़ इस शो में जज थी और दोनों की शादी का यह फेक सीक्यंस टीआरीपी के लिए किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।