शिल्पा शेट्टी अपने इस पैंटलेस फोटो की वजह से हुई सोशल मीडिया यूज़र्स का शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिल्पा शेट्टी अपने इस पैंटलेस फोटो की वजह से हुई सोशल मीडिया यूज़र्स का शिकार

बॉलीवुड अभिनेत्री Shilpa Shetty अपनी फैशन सेंस के लिए सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल हो गई

बॉलीवुड अभिनेत्री Shilpa Shetty अपनी फैशन सेंस के लिए सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल हो गई है। लेकिन हाल ही में शिल्पा शेट्टी अपनी एक पुरानी फोटो की वजह से ट्रोल हो गई है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर दिखाई दे रही है। इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी और उनका बेटा वियान दिखाई दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BpCcefNhIDn/?taken-by=theshilpashetty

इस फोटो में शिल्पा शेट्टी एक शॉर्ट और स्लिट डे्रस में दिखाई दे रही हैं जिस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोगों ने इस दौरान बेवजह Shilpa Shetty के फैशन सेंस पर सवाल उठाते हुए उनकी फोटो पर भद्दे कमेंट करना चालू कर दिया है।

https://www.instagram.com/p/BpCDXfPheWp/?taken-by=theshilpashetty

बता दें कि कुछ लोगों ने तो शिल्पा शेट्टी की डे्रस की तुलना सलवार कमीज से कर दी है और शिल्पा के पैंट नहीं पहनने पर उनकी जमकर आलोचना भी करी है।

https://www.instagram.com/p/Bojnr31hoC8/?taken-by=theshilpashetty

लोगों ने शिल्पा शेट्टी की तस्वीर पर किए कुछ इस तरह कमेंट्स

Screenshot 1 36

Screenshot 2 28

Screenshot 3 18Screenshot 4 12

Screenshot 5 7

इस पूरे मामले में आपको बता दें कि शिल्पा ने कुर्ती नहीं पहनी, बल्कि ये डबल स्लिट ड्रेस है जो बीते दिनों फैशन में रही। ब्लैक कलर की इस ड्रेस में Shilpa Shetty सुपरफिट नज़र आ रही हैं। लेकिन लोगों ने इस मामले में शिल्पा का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया।

39492317 248190582381980 7101776115252854784 n 1

दो दिनों तक तेज़ी से शेयर हुई इस तस्वीर में Shilpa Shetty अपने बेटे के स्कूल से निकल रही हैं। वैसे शिल्पा शेट्टी के लिए ये पहली बार नहीं है जब वो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का निशाना बनी है।

ed668d2609692939b76b1b64f5c85192

वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती हैं। उनकी कई तस्वीरों पर लोग अजीबो गरीब कमेंट करते हैं लेकिन शिल्पा इन ट्रोलर्स का जवाब नहीं देती हैं।

https://www.instagram.com/p/BoEWdneh0OX/?taken-by=theshilpashetty

Shilpa Shetty बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेत्री है। इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत सारे फिल्मों में काम कर चुकी है। शिल्पा शेट्टी कुछ अजीबोगरीब कपड़े पहनती है जिसके वजह से वह सोशल मीडिया की चर्चा में हमेशा रहती है।

https://www.instagram.com/p/BlkLKeSBhbb/?taken-by=theshilpashetty

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।