Bollywood Sequels 2025: 2025 में आएंगे बॉलीवुड के 7 सबसे धमाकेदार सीक्वल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood Sequels 2025: 2025 में आएंगे बॉलीवुड के 7 सबसे धमाकेदार सीक्वल्स

l36820240313161122

दे दे प्यार दे का दूसरा पार्ट भी 1 मई 2025 को रिलीज होगा, अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की यह फिल्म रोमांटिक और कॉमेडी का सही मिश्रण होगी

ajayrakulpicsd

इस फिल्म में रिश्तों की नई कहानी देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को पसंद आने वाली है

Image 2660e41413d41d

“सन ऑफ सरदार 2” भी 2025 में रिलीज होने वाली है, जिसमें अजय देवगन फिर से धमाकेदार एक्शन और पंजाबी तड़का लेकर आ रहे हैं

download 2

फिल्म का पहला पार्ट भी बहुत हिट हुआ था और अब इसके दूसरे पार्ट में और भी ज्यादा एक्शन और मस्ती देखने को मिलेगी

download

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म रेड का दूसरा पार्ट 1 मई 2025 को रिलीज होने वाला है, पहले पार्ट में अजय ने एक ईमानदार इनकम टैक्स अफसर का रोल किया था

Raid217045496648871704549678018

इस बार भी कहानी में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा होगा, दर्शकों को फिर से यही उम्मीद है कि यह फिल्म भी पहले से ज्यादा रोमांचक होगी

1649928 i 11e2344bce91

अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली फिल्म “जॉली LLB 3” में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर दिखाई देगी

140524103910akshay arshad jolly llb 3

यह फिल्म कॉमेडी और कोर्ट रूम ड्रामा का शानदार मिश्रण होगी, दोनों के बीच की मजेदार नोक-झोंक दर्शकों को खूब हंसा सकती है

housefull 5 cast 1727171670

हाउसफुल फिल्म सीरीज का अगला पार्ट “हाउसफुल 5”, 6 जून 2025 को रिलीज होगा, यह फिल्म पहले की तरह ही दर्शकों को हंसी का भरपूर डोज देने वाली होगी

et00363347 naurevdbew landscape

सभी पुराने स्टार्स और नई जोड़ियां इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगी, जिससे दर्शकों को और भी ज्यादा मजा आने वाला है

7153 war 2 jr ntr hrithik

वॉर सीरीज की अगली फिल्म “वॉर 2”, 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर यह फिल्म पहले से भी बड़े एक्शन सीन और थ्रिल से भरपूर होगी

et00369379 hfeumvpbay landscape

वेलकम सीरीज की अगली फिल्म “वेलकम टू द जंगल”, 2025 में रिलीज होगी, फिल्म में मजेदार कॉमेडी और एक्शन होगा और इसे देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं

202406170624092

यह फिल्म पुराने वेलकम के सभी फैन को फिर से हंसी का डोज देने वाली होगी

33817083610231784990688526201191596471289635nStylish Western Dress: जंपसूट से लेकर जैकेट ड्रेस कर, ये वेस्टर्न ड्रेस हैं बेहद स्टाइलिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।