इस बॉलीवुड एक्टर ने कहा - फिल्म साहो को उठाकर हॉलीवुड म्यूज़ियम में रखो, जो समझेगा उसे 2000 करोड़ का इनाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बॉलीवुड एक्टर ने कहा – फिल्म साहो को उठाकर हॉलीवुड म्यूज़ियम में रखो, जो समझेगा उसे 2000 करोड़ का इनाम

बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म मेकर कमाल राशिद ख़ान को फिल्मों पर बेबाक रिव्यु देने के लिए जाना जाता

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फ़िल्म साहो ने रिलीज़ होने बाद दो दिनों में दमदार कलेक्शन बटोरा है और फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दो दिनों में 47 करोड़ का कलेक्शन किया है। दर्शकों से फिल्म को मिला जुला रेस्पॉन्स मिला है पर क्रिटिक को  नहीं लगी। 
1567326254 1
क्रिटिक्स ने फिल्म मेकर्स पर फिल्म साहो में सिर्फ प्रभास के स्टारडम को कैश करने का आरोप लगाया है और 350 करोड़ की इस बिग बजट फिल्म को बेसलेस तक बोल दिया है। बताया जा रहा है फिल्म की कहानी का कोई प्लाट नहीं है और सिर्फ एक्शन पर फोकस किया गया है। 
1567326261 4
बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म मेकर कमाल राशिद ख़ान को फिल्मों पर बेबाक रिव्यु देने के लिए जाना जाता है और उन्होंने फिल्म साहो के लिए भी अपना रिव्यु दिया है। शायद ये रिव्यु प्रभास के फैंस और साहो के मेकर्स को ना पसंद आये पर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।  
1567326286 lk
कमाल राशिद ख़ान ने ट्विटर पर फ़िल्म के बारे में अपनी राय रखते हुए लिखा- साहो इतनी शानदार फ़िल्म है कि इसे फ़िल्मों के इतिहास की सबसे ख़राब फ़िल्मों की निशानी के तौर पर हॉलीवुड म्यूज़ियम में रखा जाना चाहिए। 

साथ ही फिल्म की स्क्रिप्ट पर निशाना साधते हुए कमाल का कहना है – दुनियाभर के स्क्रिप्ट राइटर्स को यह चैलेंज देना चाहिए कि अगले 100 सालों में जो भी इसे समझ लेगा, उसे 2000 करोड़ का ईनाम दिया जाएगा।  
1567326302 5
आपको बता दें भले ही फिल्म को नकारात्मक रिव्यु मिल रहे हो पर फैंस और बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की साहो का क्रेज़ खूब चल रहा है। तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ हुई साहो में प्रभास और श्रद्धा के अलावा  नील नितिन मुकेश चंकी पांडेय, जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर जैसे मंझे हुए कलाकार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।