बॉलीवुड की मासूम सी दिखने वाली Hema Malini अपनी असल ज़िन्दगी में रह चुकी हैं काफी स्ट्रिक्ट माँ, ईशा ने किया खुलासा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की मासूम सी दिखने वाली Hema Malini अपनी असल ज़िन्दगी में रह चुकी हैं काफी स्ट्रिक्ट माँ, ईशा ने किया खुलासा!

सिनेमा के परदे पर भोली-भली दिखने वाली हेमा मालिनी अपनी असल ज़िन्दगी में ऐसी नहीं जिसका खुलासा खुद

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का क्रेज़ आज भी लोगो के बीच बरकरार हैं। 90 के दशक की हिट एक्ट्रेसेस में से एक रह चुकी हेमा जी के चर्चे आज भी पूरा बॉलीवुड करता हैं। फिर चाहे बात उनकी खूबसूरती की आये या फिर उनकी एक्टिंग की वह हमेशा दोनों में ही अपना जलवा कायम किये हुए हैं। उन्होंने ना केवल अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से बल्कि डांस से भी हर किसी को अपना दिवाना बनाया हैं। 
1689322240 hema ehsa 1594534112
इस उम्र में भी हेमा के लाखों चाहने वाले हैं जब वह स्टेज पर उतरती हैं लोग उनसे अपनी नज़रे तक नहीं हटा पाते हैं। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल धर्मेंद्र की पत्नी हैं और दो बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल की मां भी हैं। तो वहीं कहा जाता है कि पर्दे पर मासूम सी दिखने वाली हेमा मालिनी असल जिंदगी में काफी सख्त मां रह चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब इस पर बात की गई तो एक्ट्रेस ने इस पर अपनी सफाई भी दी थी। 
क्या वाकई एक सख्त माँ हैं हेमा मालिनी?
दरअसल इस बात का खुलासा जब हुआ तब हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंचीं थीं। इस दौरान शो के होस्ट रजत शर्मा ने एक्ट्रेस पर इल्जाम लगाया था कि हेमा मालिनी के दो चेहरे हैं। वे फिल्मों में भोली-भाली मासूम नजर आती हैं लेकिन कैमरे के पीछे आती हैं तो वे ईशा के साथ बहुत सख्त थीं। इस पर हेमा मालिनी ने मुस्कुराते हुए कहा था डायरेक्टर का जॉब ही बहुत स्ट्रीक्ट होना होता है। जो हम हासिल करना चाहते हैं वो काम निकालना डायरेक्टर का काम है, मेरा सौभाग्य है कि मुझे नरम और सख्त दोनों रोल करने को मिल रहा है। 
ईशा ने कबूली ये बात 
1689322372 34 esha deol
इसके बाद रजत शर्मा ने ईशा से पूछा कि उनकी मां हेमा ने उन्हें कितना सताया? इस पर ईशा देओल ने कहा बहुत सताया। ईशा ने बताया कि उन्हें 10 दिन उनकी मां ने ऊंट पर बैठाकर दौड़ाया था। ईशा बताती हैं कि उनकी फिल्म टैल मी ओ खुदा में एक ऊंट दौड़ का सीक्वेंस था। सभी शॉट हो गए थे लेकिन मम्मी हेमा चाहती थी कि मैं एक शॉट करूं जिसमें मुझे दौड़ कर ऊंट पर कूदकर बैठना था। मैंने मम्मी से बहुत रिक्वेस्ट की कि मैं इसे नहीं करना चाहती हूं। लेकिन दूसरे दिन जब मैं सेट पर पहुंची तो वहां पहले से ऊंट मौजूद था और कमैरा लगा था। मम्मी ने आते ही कहा रन एंड जंप. मैंने किसी तरह वो शॉट कर दिया था। 
‘बिल्डिंग से लटका दिया था उल्टा’- ईशा 

ईशा ने बताया उनके पैरों में छाले पड़ गए थे और वे रोती भी थीं. वहीं ईशा ने ये भी बताय कि एक शॉट के लिए उनकी मां ने उन्हें बिल्डिंग से उल्टा लटका दिया था। हालांकि हेमा ने कहा कि वो सीक्वेंस ही ऐशा था मैंने नहीं लटाकाया विलेन ने लटकाया था। ईशा ने ये भी खुलासा किया कि जब सेट पर उनके पिता धर्मेंद्र आए और उन्हें उल्टा लटका हुआ देखा तो वे डर गए और फौरन फाइट मास्टर के पास गए और बोले कि जल्द शॉट लो मेरी बेटी को उल्टा लटका रखा है। और फिर फाइट मास्टर भी डर गया और शॉट जल्दी से लिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।