तीन नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्मों की ये प्रोड्यूसर 8 महीने बाद जेल से हुई रिहा, अक्षय कुमार से है खास कनेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तीन नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्मों की ये प्रोड्यूसर 8 महीने बाद जेल से हुई रिहा, अक्षय कुमार से है खास कनेक्शन

इस साल एक निगेटिव कारणों की वजह से सुर्खियों में रही बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा को करीब

इस साल एक निगेटिव कारणों की वजह से सुर्खियों में रही बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा को करीब आठ महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया है। प्ररेणा को धोखाधड़ी के केस के चलते जेल में बंद कर दिया गया था।
1569318401 25014721 532092607150004 1407463750721601536 n
इन पर आरोप था कि इन्होंने करोड़ों रुपए का घपला किया था। अब जेल से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रेरणा ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है और उन्होंने कहा कि वो फिर से नई शुरूआत करेंगी। 
1569318294 prenana
यह था पूरा मामला…
प्रेरणा पर आरोप था कि उन्होंने वासु भगनानी से फिल्म ‘पैडमैन’ और ‘केदारनाथ’ के लिए पैस उधार लिए थे और वापस भी नहीं किए। प्रेरणा ने कोई छोटा मोटा घोटाला नहीं बल्कि 31.6 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया। जिसके बाद उन्हें मुंबई इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था।
1569318253 akshay
प्रेरणा अरोरा के प्रोडक्शन हाउस ने ‘रुस्तम’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’,’जी’ और अनुष्का शर्मा की ‘परी’ जैसी प्रसिद्ध फिल्मों का निर्माण किया है।
1569318208 pari
प्रेरणा ने करी अपने दिल की बात शेयर…
एक वेब पोर्टल से बात करते हुए प्रेरणा ने कहा कि मैं नहीं जानती क्या बोलूं । मेरे मन में वासु के खिलाफ कुछ भी नहीं है। यह कोई छोटी-मोटी गलती नहीं बल्कि बहुत बड़ी गलती थी जो मुझसे हुई है। काश मेरे पास भी कोई मैंटर होता तो चीजें इस तरह से खराब नहीं होती। अब में वापस आ गई हूं और एक बार फिर से फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू करूंगी। 
1569318451 23164617 127838924589402 8967935943621214208 n
मुझे फिर से सैटल होने में टाइम जरूर लगेगा लेकिन मैं कहीं नहीं जा रही हूँ। जो समय मैंने जेल में कटा है उससे मुझे बहुत सिखने को मिला है। मैंने इस दौरान वक्त और पैसे दोनों की अहमियत को सही से समझा है। इतना ही नहीं मैंने खुद के अंदर भी कई सारे बदलाव किए हैं। जब सही समय होगा तब मैं हर एक चीज के बारे में विस्तार पूर्वक बात करूंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।