एक्ट्रेस विद्या सिन्हा ने निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड और टीवी जगत, अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस विद्या सिन्हा ने निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड और टीवी जगत, अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे

‘रंजनीगंधा’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी फिल्मों में अपने नायाब अभिनय से लाखों फिल्म प्रेमियों के दिल

‘रंजनीगंधा’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी फिल्मों में अपने नायाब अभिनय से लाखों फिल्म प्रेमियों के दिल में जगह बनाने वाली बुजुर्ग अभिनेत्री विद्या सिन्हा नहीं रहीं। 
1565955119 1
फेफड़े और दिल की बीमारी से पीड़ित 71 वर्षीय अभिनेत्री ने गुरुवार को जुहू के क्रिटीकेयर अस्पताल में करीब 12 बजे अंतिम सांस ली। सांस लेने में दिक्कत होने पर अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर थीं।

1565955137 3

अभिनेत्री ने फिल्मी पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर बहू रानी, हम दो हैं ना’ और ‘भाभी’ जैसे सीरियलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी। मुंबई में 15 नवंबर 1947 को जन्मी विद्या सिन्हा की फिल्म ‘छोटी सी बात’ और ‘स्वयंवर’ को भी लोगों ने खूब पंसद किया था।
1565955148 4
 वर्ष 1974 में बासु चटर्जी की फिल्म ‘रजनीगंधा’ से विद्या सिन्हा रुपहले पर्दे पर लोकप्रियता की सीढ़ी पर चढ़ी। इसके बाद 1975 में ‘छोटी सी बात’ से वह बालीवुड की नयी सुपरस्टार बनीं। वर्ष 1977 में उनकी छह फिल्में आईं लेकिन इन्हें खास सफलता नहीं मिली।
1565955156 5
 इसके बाद 1978 में आई पांच फिल्मों में से ‘पति पत्नी और वो’ ने खूब धमाल मचाया। उन्होंने 1981 में अचानक फिल्म जगत से किनारा कर लिया लेकिन पांच साल बाद फिर वापसी कर 1986 में दो फिल्में की पर ये फ्लाप रहीं। 
1565955164 6
वह अंतिम बार ‘कुल्फी कुमार बाजेवाल’ सीरियल में नजर आई थीं। उनके दादी के किरदार ने छोटे पर्दे के दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी थी। फिल्मी जिंदगी की तरह ही विद्या सिन्हा का जीवन भी काफी उतार चढ़ाव वाला रहा। 
1565955349 88
फिल्म जगत में आने से पहले ही उनका 1968 में वेंकटेश्वरन अय्यर से विवाह हुआ था। वर्ष 1996 में उनके पति का निधन हो गया। इसके बाद 2001 में अभिनेत्री ने भीमराव सलूंखे से विवाह रचाया। यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और 2009 में टूट गया।
1565955356 9
विद्या सिन्हा के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे हैं। भूमि पेडनेकर से लेकर जावेद जाफरी, मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर इन्हें श्रद्धांजलि दी है। 
1565955171 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।