निजी जिंदगी में कुछ ऐसे हैं दीपिका के कोड वर्ड्स, NCB ने माल और हैश को एक्ट्रेस से करवाया डिकोड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निजी जिंदगी में कुछ ऐसे हैं दीपिका के कोड वर्ड्स, NCB ने माल और हैश को एक्ट्रेस से करवाया डिकोड

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण का नाम जब से ड्रग्स केस में सामने आया है तब से फिल्मी

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण का नाम जब से ड्रग्स केस में सामने आया है तब से फिल्मी दुनिया में तुफान सा आया हुआ है। बीते दिनों ड्रग्स चैट को लेकर एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। दीपिका से जब पूछताछ के दौरान एनसीबी ने उनकी ड्रग्स चैट पर सवाल किए तो वह एक्ट्रेस की कोड लैंगवेज सुनकर दंग रह गए। दरअसल दीपिका की चैट में माल है क्या यह पूछा गया था उस पर एक्ट्रेस ने एनसीबी को जवाब जो दिया उसने तो उन्होंने हैरान करके रख दिया। 
1601384525 deepika padukone
एनसीबी ने जब दीपिका से पूछा कि आपने माल है क्या जो पूछा है उसमें माल का क्या है? तो उसपर दीपिका पादुकोण ने जवाब देते हुए कहा कि ‘हां मैंने पूछा था,माल है क्या?लेकिन ये माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं। हम माल सिगरेट को कहते हैं। माल सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है। 
1601384576 deepika padukone
उसके बाद दीपिका की चैट को ही लेकर एनसीबी ने उनसे दूसरा सवाल किया कि हैश क्या है?आपके ही इस चैट का यह भी हिस्सा है। एनसीबी को इसके जवाब में दीपिका ने कहा कि माल हमलोग सिगरेट को कहते हैं और हैश और वीड टाइप ऑफ सिगरेट को। यानी अलग-अलग प्रकार की सिगरेट को। 
1601384617 deepika padukone 1
एनसीबी को हैश और वीड के सवाल पर दीपिका पादुकोण ने कहा कि हैश और वीड टाइप ऑफ सिगरेट को कहते हैं। अलग-अलग सिगरेट को। फिर एनसीबी ने पूछा कि अलग-अलग ब्रैंड के सिगरेट ये हैश और वीड कैसे हो सकते हैं? तो दीपिका ने इसपर जवाब दिया कि हैश हम पतली सिगरेट को कहते हैं और वीड मोटी सिगरेट को। 
1601384751 deepika padukone 2
वहीं पनीर को लेकर दीपिका ने कहा कि उन लोगों के लिए वह करती हैं जो बहुत ज्यादा पतले हैं। उन्होंने कहा कि हम आपस में उन लोगों को पनीर बुलाते हैं जो ऐसे दुबले पतले शख्स होते हैं। इसके अलावा उन्होंने क्विकी एंड मैरिज का कोड भी डिकोड किया। 
1601384790 deepika padukone 3
इसे हम लॉन्ग एंड शॉर्ट रिलेशनशिप के लिए बुलते हैं। शॉर्ट रिलेशन को क्विकी कहते हैं और लॉन्ग रिलेशन को मैरिज कहते हैं। अब समय आने पर सबको पता चलेगा कि आखिर एनसीबी की पूछताछ के आगे क्या होता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा  कि कितनी सच्चाई है दीपिका की इन बातों में। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।