ये हैं Bollywood की वो फिल्में जिन्हें लोगों ने नहीं किया पसंद, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर की करोड़ो की कमाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये हैं Bollywood की वो फिल्में जिन्हें लोगों ने नहीं किया पसंद, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर की करोड़ो की कमाई

Bollywood जगत में आजकल 100 करोड़ क्लब की दौड़ है। जो भी फिल्म इस क्लब में शमिल हो

Bollywood जगत में आजकल 100 करोड़ क्लब की दौड़ है। जो भी फिल्म इस क्लब में शमिल हो जाती है तो उसे हिट साबित करार दिया जाता है। लेकिन इस बेंचमार्क में भी एक बहुत बड़ा ट्विस्ट है। कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिन पर ये लागू नहीं होता है। लेकिन फिर भी उन बड़े सितारों की फिल्म 100 करोड़ रुपए कमाकर भी फ्लॉप कहलाई थी। तो आइए जानते हैं Bollywood की उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने करोड़ो कमाने के बाद भी दर्शकों ने नकारा।

f0f569df12856a4ad1666110e9978d1c

1.दिलवाले

शाहरुख खान और काजोल बड़ी स्टारकास्ट फिल्म होने के बावजूद ‘दिलवाले’ हिट फिल्मों में शामिल नहीं हो पाई। जहां तक सवाल इसकी कमाई का है तो इसने 145 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। हालांकि इसमें मार्केटिंग से जुड़े आंकड़े भी शामिल हैं।

dilwale 1

फिर भी फ्लॉप

इसकी ग्रॉस कमाई 214 करोड़ रुपए रही थी। जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी नेट कमाई 148.72 करोड़ रुपए थी। इन्हीं आकड़ों की वजह से चाहकर भी इस फिल्म को हिट नहीं माना गया।dilwale trailer2

2.प्रेम रतन धन पायो

सलमान खान और सोनम कपूर की यह फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी ऐसे विषय के ऊपर फिल्म बनाने का कोई मतलब नहीं होता लेकिन तब भी ऐसी फिल्में बना दी जाती है। वही पुराना फॉर्मूला फिल्म में जिसमें कुछ नया देखने को नहीं था।

prem ratan dhan payo box office 0669641

 

निराश हुए दर्शक

इस फिल्म की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कमाई 207 करोड़ रुपए रही थी। इसके चलते यह फिल्म भी फ्लॉप कहलाई।

prem ratan dhan payo 6a

 

3.बैंग-बैंग

ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की केमेस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी। इसके बावजूद यह फिल्म हिट का टैग हासिल करने में नाकामयाब रही थी। इस फिल्म को बनाने में 140 करोड़ की लागत लगी थी।

bangbangreview

भारी पड़ गई लागत

इस फिल्म ने ग्रॉस कमाई 200 करोड़ रुपए की थी वहीं इसकी इंडियन बाक्सऑफिस पर नेट कमाई 181.03 करोड़ रुपए थी। लागत ज्यादा होने के कारण इसकी कमाई फीकी रह गई थी।

PCTV 1000034503 hcdl

 

4.रा.वन

यह फिल्म शाहरूख खान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक थी। यह अपनी लागत का पैसा कमा पाने में भी असफल रही थी।

ra one

चौंकाने वाले हैं आंकड़े

वीएफएक्स इफेक्ट्स और एक्शन से भरी इस फिल्म को बनाने में 135 करोड़ रुपए लगे थे और इस फिल्म की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई 114.29 करोड़ रुपए थी।

maxresdefault 6

5.जय हो

वर्ष 2014 में आई सलमान खान की ‘जय हो’ भी 100 करोड़ रुपए कमाने के बावजूद फ्लॉप कही गई थी। इस फिल्म को बनाने में 65 करोड़ रुपए की लागत लगी थी।

a9o8mc71almvu2ks.D.0.Salman Khan Jai Ho Movie Pic

सलमान खान की फीस

‘जय हो’ की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई 100 करोड़ रुपए थी। फिर भी इसे हिट नहीं कह सकते थे, क्योंकि इस फिल्म के लिए सलमान भाई ने 50 करोड़ रुपए फीस ली थी। इसके कारण फिल्म का बजट 65 से बढ़कर 115 करोड़ रुपए हो गया था

jai ho 650 012814023306 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।