Bollywood Movies On OTT: इस साल थिएटर्स तरसे, सीधा OTT पर आईं ये 5 फिल्में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood Movies On OTT: इस साल थिएटर्स तरसे, सीधा OTT पर आईं ये 5 फिल्में

do patti teaser132024m3

कृति सेनन की थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म ‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर को सीधा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, काजोल भी इस फिल्म में पुलिस वाली के किरदार में नजर आई थीं

dopattireview17298403024061729840302636

कृति सेनन के डबल रोल वाली इस फिल्म को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया और फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए

‘दो पत्ती’ नेटफ्लिक्स पर इस साल सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है

CTRL

अनन्या पांडे की इन दिनों ज्यादातर फिल्में सीधे ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं, ऐसे में इस साल आई उनकी थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘कंट्रोल’ ने भी 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर एंट्री मारी थी

अनन्या पांडे की फिल्म और उनकी एक्टिंग की खूब चर्चा हुई थी

kakuda 1719238496

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘ककुदा’ जी5 पर 12 जुलाई को रिलीज हुई थी, इसमें सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम जैसे स्टार्स थे

Kakuda 2024 Zee5 Movie Review hof 11

इस फिल्म को परफेक्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म का टैग मिला है, लोगों ने इसे ओटीटी पर ढेर सारा प्यार दिया

the buckingham murders netflix ending explained kareena kapoor

करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ भी 13 सितम्बर को सीधा नेटफ्लिक्स पर ही आई थी, इतनी बड़ी स्टार की फिल्म अब थिएटर की जगह अगर ओटीटी पर आएगी तो सिनेमाघर तो खाली ही रह जाएंगे

thebuckinghammurders001 Y6hqFr

आपको बता दें, इस थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म को देखकर दर्शकों ने करीना कपूर की तारीफों में खूब कसीदे पढ़े हैं

27patna shukla1

रवीना टंडन की ड्रामा फिल्म ‘पटना शुक्ला’ भी थिएटर की जगह ओटीटी पर ही रिलीज हुई है

raveena tandon to star in arbaaz khans production venture patna shukla 001

डिज्नी+ हॉटस्टार पर इस फिल्म को 29 मार्च को उतारा गया था और अरबाज खान की प्रोड्यूस की हुई इस फिल्म ने खूब वाहवाही लूटी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।