Bollywood की इन 13 अभिनेत्रियों को उनकी ड्रेस ने कैमरे के सामने दे दिया धोखा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood की इन 13 अभिनेत्रियों को उनकी ड्रेस ने कैमरे के सामने दे दिया धोखा

Bollywood में अक्सर आपने देखा होगा कि सितारे अपनी ड्रेसेस को लेकर ट्रोल हो ही जाता है। बॉलीवुड

Bollywood में अक्सर आपने देखा होगा कि सितारे अपनी ड्रेसेस को लेकर ट्रोल हो ही जाता है। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियां भी अपने कपड़ों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।

quint hindi2F2018 082F5226e36b 52dd 4f7f 9219 bf1fa214d1a82FUntitled design

लेकिन इन अभिनेत्रियों ने कई इंवेट्स पर ऐसी ड्रेसेस पहन ली थीं जिसके बाद वह ट्रोल हो गईं थीं। ऐसी ही आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं।

1. परिणीति चोपड़ा

65654381

परिणीति चोपड़ा हाल ही में अपनी टाइट ड्रेस को लेकर ट्रोल हो गयी थी। इस ड्रेस को लेकर परिणीति सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल हुई थी।

2. आलिया भट्ट

65654893

Bollywood की अभिनेत्री आलिया भट्ट भी रैंप पर फैशन ब्लंडर कर चुकी हैं। आलिया भट्ट ने ऐंबी वेली फैशन वीक से रैंप पर डेब्यू किया था और उस समय आलिया भट्ट बगैर पैंटी के रैंप पर चलीं थीं।

3. शमिता शेट्टी

65654846

Bollywood की एक्ट्रेस शमिता शेट्टी मुकेश भट्ट के एक इवेंट में पहुंचीं थीं जिसमें वह अपनी ड्रेस के नीचे अंडर गारमेंट पहनना भूल गई थीं। उसे लेकर वह काफी सुर्खियों में रही थीं।

4. करीना कपूर खान

Screenshot 2 14

Bollywood की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान जब एक मैगज़ीन इवेंट में पहुंचीं थीं तो उनकी ड्रेस उस दौरान बहुत ज्यादा ही छोटी पड़ गई थी।

5. ऐश्वर्या राय बच्चन

65654741

 

Bollywood की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्म ‘रावण’ के म्यूज़िक लॉन्च के समय कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हो गईं थी।

6. सुष्मिता सेन

65654688

Bollywood की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी वॉरड्रोब मैलफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं। सुष्मिता सेन ने ड्रेस तो बहुत खूबसूरत पहनी थी, लेकिन वह सुर्खियों में गलत रीज़न से आ गयी थी।

7. आलिया भट्ट

65654643

Bollywood की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ के प्रमोशन के दौरान जब उन्हें वरुण धवन ने गोद में उठा लिया था तो उनके पायजामे से उनका अंडर गारमेंट देख रहा था।

8. सुपरमॉडल कारा

65654589

सेलेना गोमेज़ ने सुपरमॉडल कारा को वॉरड्रोब मैलफंक्शन का शिकार होने से बचा लिया था। मॉडल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की गोद में बैठकर उनसे मांगी थी मदद।

9. काम्या पंजाबी

65654045

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के लो-वेस्ट जीन्स के नीचे से उनका अंडरवेयर देख रहा था।

10. पायल रोहतनी

65654044

एक्ट्रेस पायल रोहतनी साल 2012 में आयोजित मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स के दौरान अपने इस ब्राउन ड्रेस को लेकर काफी चर्चा में आ गयी थीं, इसका जवाब आपको इस तस्वीर में मिल जाएगा।

11. राखी सावंत

1 18

बोल्ड और बिंदास बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत जब कैमरे के सामने इस तरह नजर आ गईं।

12. गौहर खान

gauhar khan 1 2292470 835x547 m

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने साल 2006 में लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैम्प करते समय इस ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया था।

13. स्मिता सिंह

Screenshot 1 14

टीवी के शो ‘हिटलर दीदी’ में नजर आ चुकीं ऐक्ट्रेस स्मिता सिंह स्टेज पर कर रही थीं परफॉर्म, जब उनका इनर वेयर बाहर देख रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।