बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों में कभी मिट्टी तो कभी मेकअप से इस तरह सितारे बने भूत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों में कभी मिट्टी तो कभी मेकअप से इस तरह सितारे बने भूत

बॉलीवुड में बहुत कम ऐसी हॉरर फिल्में बनी हैं जो दर्शकों को डराने में सफल रही हैं। नहीं

बॉलीवुड में बहुत कम ऐसी हॉरर फिल्में बनी हैं जो दर्शकों को डराने में सफल रही हैं। नहीं तो कई सारी ऐसी हॉरर फिल्में बनी हैं जिन्हें देखकर लोगों को डर कम हंसी ज्यादा आई है। लेकिन कुछ लोगों को डराने में कामयाब रही हैं।

2018 5image 12 26 316136561ipiccy collage ll

जिन हॉरर फिल्मों को देखकर दर्शकों को डर लगा है उन फिल्मों में काम करने वाले सितारों को फैन्स उनके भूतिया किरदार से ही जानते हैं। हॉरर फिल्मों में पिछले कुछ सालों में कई बदलाव आएं हैं और उनके किरदारों में भी बदलाव आएं हैं।

Screenshot 10

आज हम आपको हॉरर फिल्मों में उन सुपरनैचुरल किरदारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने हॉरर फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से लोगों को डराया है।

1. फिल्म तुम्बाड

Screenshot 9

18 साल के अभिनेता मोहम्मद समद ने फिल्म तुम्बाड में शानदार एक्टिंग से सबको प्रभावित किया था। इस फिल्म में मोहम्मद समद ने दोहरी भूमिका निभाई थी। एक भूमिका उन्होंने भूत यानी दादी की और दूसरी भूमिका पांडुरंग की निभाई थी। इस फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग जब हो गई थी तो फिल्म के मेकर्स को ऐसा लगा कि दादी के लिए सही कास्ट का चयन नहीं हुआ है। उसके बाद मोहम्मद समद को ही फिल्म में दोनों का किरदार निभाना पड़ा।

2. फिल्म स्त्री

Screenshot 8

फिल्म स्त्री पिछले साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म में चुड़ैल का किरदार अभिनेत्री फ्लोरा सैनी ने निभाया है। फिल्म स्त्री के जितने भी प्रोमशनल इंवेट्स हुए थे उन सभी में फ्लोरा को मेकर्स ने बिल्कुल नहीं दिखाया गया था वह चाहते थे कि दर्शक उन्हें सीधा परदे पर ही देखें। फ्लोरा सैनी बताती हैं कि उनका मेकअप इतना डरावना था कि वह आइने में अपने आपको खुद देखकर डर गईं थीं। फ्लोरा ने बताया था कि जब मेकअप चलता था तो मुझे आइना नहीं देखने दिया जाता था लेकिन जैैसे ही मेकअप हो जाता था तो मेरे सामने आइना रख देते थे। और जब मैंने अपने आपको आइना में इस मेकअप केसाथ देखा था तो मैं अपनी चेयर से उछल गई थी।

3. फिल्म 1920 लंदन

Screenshot 7

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 की सीरीज का तीसरा भाग फिल्म 1920 लंदन थी। इस फिल्म में अभिनेत्री मीनल कपूर ने भूत का किरदार निभाया था। बता दें कि इस फिल्म में भूत पर कोई इफेक्ट नहीं किया था बल्कि मीनल कपूर पर मुल्तानी मिट्टी से पूरा मेकअप किया था जिससे वह भूत बनी थी।

4. फिल्म परी

Screenshot 6

फिल्म परी अनुष्का शर्र्मा के होम प्रोडक्श के बैनर पर बनी थी। इस फिल्म में अभिनेत्री मानसी मुल्तानी ने कालापोरी भूत का किरदार निभाया था। बता दें कि इस फिल्म में मानसी को मेकअप ब्रिटिश की मेकअप आर्टिस्ट क्लोवर वूट्टन ने किया था। मानसी के मेकअप में प्रॉस्थेटिक्स का यूज किया था और इनके मेकअप में रोज 2 घंटे लगते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।