साल 2018 में Bollywood की इन फिल्मों ने की है पहले वीक अच्छी कमाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साल 2018 में Bollywood की इन फिल्मों ने की है पहले वीक अच्छी कमाई

Bollywood के लिए यह साल बहुत अच्छा रहा है। 2018 में बॉक्स ऑफिस पर कई अच्छी फिल्में रिलीज

Bollywood के लिए यह साल बहुत अच्छा रहा है। 2018 में बॉक्स ऑफिस पर कई अच्छी फिल्में रिलीज हुईं हैं जिन्हें लोगों ने बढ़कर प्यार दिया है।

2 125

हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक भी लगी हुई है। आज हम आपको इस साल की ऐसी फिल्में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पहले ही हफ्ते ताबड़तोड़ कमाई की है।

1 146

15. परी

Screenshot 18 7

फिल्म परी में Bollywood की मशहूर अभिनेत्री और भारतीय टीम की कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा थीं। इस फिल्म ने पहले हफ्ते 22.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

14. हिचकी

Screenshot 17 7

इस फिल्म से रानी मुखर्जी ने कई साल बाद Bollywood में दोबारा से एंट्री की है। आपको बता दें कि यह फिल्म केवल 20 करोड रुपए में बनी थी और इस फिल्म ने पहले हफ्ते 26 करोड़ रूपए का कारोबार किया था।

13. 102 नॉट ऑउट

Screenshot 16 7

इस फिल्म में Bollywood अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेता ऋषि कपूर थे और इस फिल्म ने पहले हफ्ते 27.7 करोड़ का करोबार किया था।

12. अक्टूबर

Screenshot 15 8

इस फिल्म में Bollywood अभिनेता वरुण धवन थे और इस फिल्म ने पहले हफ्ते 30 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

11. सोनू के टीटू की स्वीटी

Screenshot 14 7

इस फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते 45.94 करोड़ का कारोबार किया था।

10. वीरे दी वेडिंग

Screenshot 13 8

इस फिल्म में करीना कपूर खान और सोनम कपूर थे और इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते 54.4 करोड़ की कमाई की थी।

9. राजी

Screenshot 12 9

इस फिल्म में आलिया भट्ट थीं और इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते 56.59 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

8. सत्यमेव जयते

Screenshot 11 9

इस फिल्म में जॉन अब्राहम थे और इस फिल्म ने पहले हफ्ते सबसे ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म ने 57.6 करोड़ की कमाई की है।

7. पैडमैन

Screenshot 10 9

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने पहले हफ्ते 62.87 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

6. रेड

Screenshot 9 10

अजय देवगन की फिल्म रेड ने पहले हफ्ते 63.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

5. गोल्ड

Screenshot 8 10

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने पहले हफ्ते 78.85 करोड़ रुपए की कमाई की है।

4. बागी2

Screenshot 7 11

अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 ने पहले हफ्ते 112.85 करोड़ रुपए की कमाई की है।

3. रेस 3

Screenshot 6 15

सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने पहले हफ्ते 40 करोड़ की कमाई की है।

2. पद्मावत

Screenshot 5 16

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने पहले हफ्ते 166.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

1. संजू

Screenshot 4 18

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू ने पहले हफ्ते 200 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।