इन 6 फिल्मों में दिखाया गया है डाकुओं का सबसे खौफनाक रूप, गब्बर को देते है टक्कर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन 6 फिल्मों में दिखाया गया है डाकुओं का सबसे खौफनाक रूप, गब्बर को देते है टक्कर

आज अमजद खान की पुण्यतिथि पर हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों किए बारे में बता रहे है

एक समय था जब फिल्मों में विलेन के किरदार अक्सर डाकू हुआ करते थे और ऐस विषय पर बहुत सी फ़िल्में बनी है जो दर्शकों को काफी पसंद आयी हैं। अमजद खान द्वारा निभाया गया गब्बर का किरदार एक आइकोनिक किरदार माना जाता है।  आज अमजद खान की पुण्यतिथि पर हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों किए बारे में बता रहे है जिन्होंने डाकुओं के जीवन को समझाने की कोशिश की है। 
1.शोले (1975)

1564233981 1
साल 1975 में आई फिल्म शोले में अमजद खान ने गब्बर का किरदार निभाया था जो हमेशा याद किया जायेगा।  इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, जय बच्चन और हेमा मालिनी ने अहम भूमिका में थे। 
2.जिस देश में गंगा बहती है (1961)

1564233988 2
इस फिल्म में अभिनेता प्राण ने डाकुओं के सरदार राका का किरदार निभाया था जो बेहद पसंद किया गया था।  इस फिल्म में लीड अभिनेता राजकपूर थे जो एक बजा बजने वाले बने थे।  राज कपूर के किरदार इस फिल्म में प्राण के किरदार का ह्रदय परिवर्तन करता है।  
3.मदर इंडिया (1957)

1564234002 3
महबूब खान द्वारा निर्देशित फिल्म मदर इंडिया को भारतीय सिनेमा का महाकाव्य माना जाता है। ये उस समय की पहली फिल्म थी जिसमे डाकुओं को परदे पर उतारा गया था। इस फिल्म में सुनील दत्त ने डाकू का किरदार निभाया था। 
4.मेरा गांव मेरा देश (1971)

1564234012 4
इस फिल्म में डाकुओं का खौफ दिखाया गया था और इस फिल्म में विनोद खन्ना  जब्बार सिंह नामक एक डाकू का किरदार निभा रहे थे और धर्मेंद्र इस फिल्म में हर्रो की भूमिका में थे। 
5.बैंडिट क्वीन (1994)
1564234023 5
इस फिल्म में सीमा बिस्वास ने फूलन देवी का किरदार निभाया था और इस फिल्म को ऑस्कर का नॉमिनेशन भी मिला था। ये फिल्म फूलन देवी की असली जिंदगी पर आधारित थी। 
6.पान सिंह तोमर (2010)

1564234029 6
एक्टर इरफान खान ने इस फिल्म में डाकू पान सिंह तोमर का किरदार निभाया था।  ये फिल्म एक असली डाकू पर आधारित थी जो फ़ौज के बाद डाकू बन जाता है। इस फिल्म को भी फैंस ने बेहद पसंद किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।