ये हैं इन 10 बॉलीवुड स्टार्स के असली नाम, नाम नहीं बदलते तो हो जाते फ्लॉप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये हैं इन 10 बॉलीवुड स्टार्स के असली नाम, नाम नहीं बदलते तो हो जाते फ्लॉप

बॉलीवुड के गलियारों में कई तरह के सच होते हैं। उनमें से कुछ ऐसे सच हैं जिनके बारे

बॉलीवुड के गलियारों में कई तरह के सच होते हैं। उनमें से कुछ ऐसे सच हैं जिनके बारे में लोगों को पता होता है जबकि कुछ ऐसे सच होते हैं जो हमेशा दबे रहते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो सफलता पाने के लिए अपना नाम बदल लेते हैं। भले ही आपको यह बात सुनने में बहुत अटपटी लग रही होगी लेकिन बॉलीवुड में ऐसे सितारे हैं जिनका पहले कुछ ओर नाम था जबकि फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल कर कुछ ओर रख दिया।

Bollywood

कई सितारों ने अपने असली नाम बदल दिए। बॉलीवुड में ऐसे कर्ई सितारे हैं जिन्होंने अपना असली नाम बदल दिया है। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका असली नाम कुछ और ही था लेकिन उन्होंने अपने नाम बाद में बदल लिए। इन सभी बॉलीवुड सितारों ने अपने नाम बदल लिए हैं।

bollywood logo 0

आइए हम आपको आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स के असली नाम से अवगत करातें हैं…

10. आमिर खान

बॉलीवुड की दुनिया में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान ने 1984 में आई फिल्म होली से अपना डेब्यू किया था। आमिर खान को बॉलीवुड में उनके कुछ हट कर काम करने के तरीके से जाना जाता है। इनका असली नाम मो.आमिर हुसैन खान है।

aamir khan 825

9.अजय देवगन

कुछ वक्त पहले अजय देवगन की फिल्म रेड को काफी हद तक अच्छा रिस्पोंस मिला है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ उनकी हिरोइन इलियाना डी क्रूज और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। बता दें कि अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था और अब उनको पूरी दुनिया अजय देवगन के नाम से बुलाती हैं।

ajay devgan

8. सलमान खान

बॉलीवुड के सलमान खान आज केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा मशहूर हो गए हैं। आपको यह बात जानकार हैरानी होगी कि सलमान खान का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम है।

salman khan

7.अक्षय कुमार

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से प्रसिद्ध अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है।

Akshay Kumar

6.मल्लिका शेरावत

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में शुमार मल्लिका शेरावत 40 साल की हो गई हैं। उनका असली नाम रीमा लांबा है। मल्लिका का जन्म हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे गांव मोथ में हुआ था। फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए मल्लिका ने यह नाम अपनाया।

2018 7largeimg03 Jul 2018 203612985

5.करणवीर बोहरा

टीवी शो नागिन एक्टर करणवीर बोहरा का असली नाम मनोज है जो उनके दादा जी ने रखा था। उनके दादा जी का मानना था कि वह दिखने में मनोज कुमार की तरह दिखते थे। जब उन्होंने कसौटी जिंदगी की से टीवी में डेब्यू किया तो उन्होंने अपना नाम बदलकर करणवीर कर लिया था।

Screenshot 1 35

4.आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना ने अपने नाम के लास्ट में इंग्लिश का वर्ड ‘N’ जोड़ा।  क्योंकि उनका मानना था कि इससे उन्हें एक वर्ड जोड़ने से उनका भाग्य बहुत अच्छा मिलेगा।

Ayushmann Khurrana

3. रश्मि देसाई

मशहूर टीवी सीरियल की अभिनेत्री रश्मि देसाई ने 9 साल पहले ही अपना नाम बदल लिया था। उनका असली नाम दिव्या देसाई था। रश्मि देसाई ने कई सारे टीवी शोज में काम किया है।

3 20 1474362705

2.अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड जगत के अलावा अपनी एक खास पहचान बनाने वाले अभिनेता महायनायक अमिताभ बच्चन का असली नाम शायद ही किसी को पता होगा। इनका असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है। पिता डॉ.हरिवंश राय बच्चन ने इंकलाब जिंदाबाद नारे से प्रभावित होकर ये नाम रखा था।

dc Cover bhho0178ncidi75obfjgd29l14 20171011155708.Medi

1. रजनीकांत

भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित हो चुके साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत का असली नाम ‘शिवाजा राव गायकवाड़’ है।

rajnikanth

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।