बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक साथ फिल्मों में सेट पर काम करते-करते कई सितारों को अपने ही को-स्टार से मोहब्बत हो गई और उन्होंने अपनी स्टोरी को शादी का नाम भी दिया
वैसे तो हमें बी टाउन की कई प्रेम कहानी लुभाती रही हैं, लेकिन कुछ कपल की लव स्टोरी में रोमांस के साथ-साथ सस्पेंस और ड्रामा भी रहा है, जो केवल फिल्मों में ही होता है।
सुनील दत्त और नरगिस की जोड़ी लोगों के बीच खूब मशहूर रही है, जिन्हें फैंस ने बेपनाह प्यार दिया।
नरगिस के लाइफ में एक हीरो की एंट्री हुई, जिसने उनकी जान बचाने के लिए आग में कूदने से भी नहीं डरा और जिसका नाम था सुनील दत्त।
इस घटना के बाद दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगीं और फिर दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी से कोई भी फैंस अछूता नहीं है। इस जोड़ी की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है। दोनों को बेस्ट कपल की तरह देखा गया है।
इनकी मुलाकात 1970 में फिल्म सेट पर हुई, इसके बाद दोनों की कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी और नजदीकियां इतनी बढ़ी की दोनों ने शादी कर ली
बॉलीवुड के किंग खान और गौरी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है, जिनकी लव स्टोरी स्कूल के दिनों में शुरू हुई लेकिन अलग-अलग जाति होने की वजह से दोनों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
ट्रेडीशनल हिंदू धर्म विवाह को फॉलो करते हुए दोनों ने शादी कर ली और आज भी दोनों का रिश्ता अटूट प्यार वाला दिखाई देता है
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को खूब प्यार मिलता रहा है। क्रिकेट खेल के फैंस हों या बॉलीवुड स्टार्स के फैंस, दोनों ही इस जोड़ी को काफी पसंद करते आ रहे हैं।
इनकी जोड़ी कमाल की है और इसके साथ उनकी लव स्टोरी भी जबरदस्त है। दोनों की केमिस्ट्री सबको लुभाती है।
कपल ने 2017 में शादी रचाई। दरअसल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 2013 में एक विज्ञापन के लिए शूट पर थे, जिस दौरान दोनों की मुलाकात हुई
धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी और आज उनकी एक प्यारी सी बेटी वामिका और एक बेटा अकाय भी हैं।
रितेश देशमुख और जेनिलिया
दोनों पहली बार फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट मिले और इसके बाद से ही दोनों काफी करीब आ गए।
ये दोनो भी किंग खाना और गौरी की तरह ही अलग-अलग धर्म के हैं। यही वजह है कि इनकी शादी में भी काफी परेशानियां आईं।
भले ही कई चुनौतियों ने उनका इम्तिहान लिया, हालांकि दोनों ने अपने दिल की सुनकर विवाह कर लिया। आज ये कपल दो बेटों के माता पिता हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा, यह कपल जब शादी के बंधन में बंधी तो लोगों के बीच एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी।
कियारा और सिद्धार्थ की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जिसके बाद दोनों ने फिल्म शेरशाह में एक साथ काम किया।
दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और फिर शादी रचा ली। ये बॉलीवुड टाउन के बेस्ट जोड़ी के लिस्ट में टॉप पर आते हैं।