मिलिए फादर्स डे पर बॉलीवुड के सबसे कूल डैड्स से, जिन्होंने बना दिया है इस मौके को और भी खास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिलिए फादर्स डे पर बॉलीवुड के सबसे कूल डैड्स से, जिन्होंने बना दिया है इस मौके को और भी खास

शाहरुख , आमिर संग कई दिग्गज एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों संग तस्वीरें शेयर की है

आज पूरी दुनिया में फादर्स मनाया जा रहा है और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स भी इस दिन को खूब सेलिब्रेट कर रहे है। शाहरुख , आमिर संग कई दिग्गज  एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों संग तस्वीरें शेयर की है और फादर्स डे को बना दिया है और भी खास।  तो आईये मिलते है बॉलीवुड के इन कूल फादर्स से 
1.सैफ अली खान :

1560673456 61674866 326753808222682 1054197351751622843 n
भले ही सैफ के बेटे तैमूर अली खान खुद सोशल मीडिया सेंसेशन हो पर उनके डैड ने फादर्स डे पर उनके साथ तस्वीर शेयर करके दिखाया की वो उनसे कितना प्यार करते है। 
2.शाहरुख खान :

1560673464 2
शाहरुख़ खान ने भी अपने बेटे आर्यन के साथ तस्वीर शेयर की और उन्होंने एक खास किसा भी शेयर किया की वो अपने बच्चों को क्या कुछ सिखाते है और वो उनके लिए एक कूल डैड है। 
3.आमिर खान :

1560673480 3
आमिर खान ने भी अपने बेटे आज़ाद के साथ तस्वीर शेयर की और बताया की उनका 6 साल का बेटा आज़ाद उनसे कितना प्यार करता है। 
3.ह्रितिक रोशन:

1560673491 37328421 487403328339578 2708854178737815552 n
ह्रितिक रोशन ने भी अपने दोनों बेटों के साथ फ्रूट खाते हुए तस्वीर शेयर की और आपको बता दें सुज़्ज़ैन से तलाक के बाद भी ह्रितिक अपने परिवार के बेहद करीब है। 
4.अभिषेक बच्चन : 

1560673500 47198579 218137179137567 5467447036026236858 n
अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन ने भी अपनी बेटी आराध्या के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमे वो उनके स्कूल का एक किस्सा भी शेयर कर रहे है। 
5.शाहिद कपूर :

1560673515 50839979 1957224544395984 1101526378837919651 n
शाहिद कपूर ने भी फादर्स डे के मौके पर अपनी बेटी के साथ बाइक पर बैठे हुए तस्वीर शेयर की और बताया की वो अपनी बेटी से दुनिआ में सबसे ज्यादा प्यार करते है। 
6.अक्षय कुमार :

1560673525 49858564 342866653108691 7728461546131361285 n
अक्षय कुमार अक्सर अपनी बेटी नितारा और बेटे आरव को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है और अक्षय अपने बच्चों को मीडिया से काफी दूर भी रखते है। अक्षय एक प्रोटेक्टिव पिता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।