Kapil Sharma की शादी में पंजाब पहुंची दोस्तों की टोली, टीवी कॉमेडियन्स का लगा जमावड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kapil Sharma की शादी में पंजाब पहुंची दोस्तों की टोली, टीवी कॉमेडियन्स का लगा जमावड़ा

Kapil Sharma अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर यानि कल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Kapil Sharma अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर यानि कल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी में कपिल शर्मा के करीबी दोस्त पहुंच चुके हैं। इन दोस्तों की लिस्ट में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक,सुदेश लहरी कपिल शर्मा की ऑन-स्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती और राजीव ठाकुर शामिल हैं। बता दें कि इनके साथ-साथ रिचा शर्मा,पंजाबी सिंगर रौशन प्रिंस और पंजाबी म्यूजिशिन लखविंदर मदाली शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए। सोमवार की रात गिन्नी की मेहंदी की रस्म हुई और इसके बाद माता का जागरण हुआ।

Screenshot 3 17

कपिल की शादी में जुटे उनके दोस्त

प्री-वेडिंग से पहले कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के करीबी और गिन्नी चतरथ के करीबी और परिवार वालों के संग चूड़ा सेरेमनी और मेहंदी जैसे फंक्शन हुए। वहीं हाल ही में कपिल शर्मा के घर शादी से पहले जागरण हुआ जिसमें कपिल के बेहद खास दोस्त शामिल हुए।

Screenshot 8 7

बता दें कि Kapil Sharma जालंधर में शादी करेंगे और 14 दिसंबर को रिसेप्शन होगा। शादी में कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती और उनके शो के बाकी लोग भी शामिल होने की उम्मीद है। खबर है कि उनकी शादी के सारे फंक्शंस कपिल के यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाई देंगे।

Screenshot 6 9

बता दें कि Kapil Sharma की शादी के बाद ही वह अपने शो द कपिल शर्मा शो-2 से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह शो एक बार फिर से सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

Screenshot 12 4

Kapil Sharma अपनी शादी में सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रख रहे हैं। कपिल ने अपनी शादी का जो कार्ड भेजा है उसके साथ एक स्मार्ट कार्ड भी अटैच है। इस स्मार्टकार्ड को स्कैन करने के बाद गेस्ट को एंट्री दी जाएगी। गौरतलब है कि इसी तरह की व्यवस्था दीपिका और रणवीर की शादी में भी थी। कपिल ने शादी में सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर 15 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं।

Screenshot 9 5

आइए आपको दिखाते हैं Kapil Sharma की पत्नी बनने जा रहीं गिन्नी की मेहंदी की तस्वीरें…

1#

https://www.instagram.com/p/Bq9DfX1hixr/?utm_source=ig_embed

2#

https://www.instagram.com/p/BrNL-PUAS9O/?utm_source=ig_embed

3#

https://www.instagram.com/p/BrNL0XmFeFs/?utm_source=ig_embed

4#

https://www.instagram.com/p/Bq96r9YhjMD/?utm_source=ig_embed

5#

https://www.instagram.com/p/BrB_VVPAFFF/?utm_source=ig_embed

6#

https://www.instagram.com/p/BrAd8FqBdg9/?utm_source=ig_embed

7#

https://www.instagram.com/p/BrNeGiTBuFO/?utm_source=ig_embed

8#

लखविंदर वडाली, रोशन प्रिंस, सुदेश लहरी और कपिल

Screenshot 4 14

9#

Screenshot 5 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।