Bollywood के यह मशहूर सितारे एक्टिंग के साथ करते हैं बिजनेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood के यह मशहूर सितारे एक्टिंग के साथ करते हैं बिजनेस

Bollywood के सितारे फिल्मों और विज्ञापनों के जरिए लाखों और करोड़ों रूपए कमाते हैं। लेकिन इसके अलावा ही

Bollywood के सितारे फिल्मों और विज्ञापनों के जरिए लाखों और करोड़ों रूपए कमाते हैं। लेकिन इसके अलावा ही बॉलीवुड के कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिनका अपना कोई साइड बिजनेस भी करते हैं। बता दें कि यह सितारे इन साइड बिजनेस से भी बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं।

7 36

बॉलीवुड के कुछ फेमस एक्टर हैं जैसे शाहरूख खान जिनकी आईपीएल टीम है और रेड चिलीज नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी भी है। सुनील शेट्टी एक्टर के साथ ही रियल लाइफ में बिजनेसमैन भी हैं। छोटे पर्दे के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रोनित रॉय भी सिक्युरिटी सर्विस चलाते हैं।

1. शिल्पा शेट्टी

1 108

Bollywood की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। शिल्पा शेट्टी का बांद्रा में रॉयल्टी नाइट क्लब बार है। बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है। शिल्पा की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स भी हैं।

2. सुनील शेट्टी

2 87

Bollywood के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी की दीवानी पूरी दुनिया ही है। बता दें कि सुनील शेट्टी मिस्चीफ डाइनिंग बार और क्लब एच20 के मालिक हैं। मुंबई के कई इलाकों में उनकी कई ब्रांच भी हैं। सुनील ने लगभग इस बिजनेस को 10 सालों पहले शुरू किया था।

3. सुष्मिता सेन

3 72

Bollywood की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। सुष्मिता की तंत्रा एंटरटेनमेंट नाम से प्रोडक्शन कंपनी है। सुष्मिता सेन का नवी मुंबई में बंगाली मासीज किचन के नाम से आउटलेट भी चलता है। इसके अलावा दुबई में सुष्मिता का ज्वैलरी रिटेल स्टोर भी है, जो उनकी मां संभालती हैं।

4. रोनित रॉय

4 65

Bollywood और छोटे पर्दे के बिग बी कहे जाने वाले रोनित रॉय एक सिक्युरिटी सर्विस के मालिक हैं। उनकी सिक्युरिटी एजेंसी सलमान खान से लेकर शाहरुख और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े स्टार्स को सिक्युरिटी प्रोवाइड कराती हैं।

5. डिनो मोरिया

Screenshot 21 5

Bollywood के जाने-माने अभिनेता डीनो मोरिया फिल्मों में फ्लॉप रहे हैं लेकिन उन्होंने फिल्म निर्माण में भी अपना हाथ आजमाया है और उनका एक प्रोडक्शन हाउस क्लोकवर्क फिल्म्स के जरिए जिस्म-2 का निर्माण करवाया। बता दें कि इसके साथ ही उनका क्रेप स्टेशन कैफे नाम के रेस्टोरेंट के मालिक भी है। इतना ही नहीं वे एक फिटनेस कंपनी भी चलाते हैं।

6. उदय चोपड़ा

5 58

Bollywood के दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा एक्टिंग में फ्लॉप रहे हैं। उदय ने सिर्फ मोहब्बतें और धूम सीरीज ही की हैं। लेकिन इनमें से उदय लीड रोल में नहीं थे। बता दें जब बॉॅलीवुड में असफल रहे तो वह हॉलीवुड चले गए और वहां जाकर प्रोड्यूसर बन गए। बता दें कि उदय के बैनर तले कई फिल्में और टीवी सीरीज बन हैं जो कि बहुत हिट भी साबित हुई हैं।

7. ट्विंकल खन्ना

6 44

Bollywood की जानी-मानी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना फिल्मों में कुछ खास सफल नहीं रही हैं। ट्विंकल को अपने माता-पिता की तरह सफलता नहीं मिली है। तभी तो ट्विंकल ने अपने अंदर के राइटर को पहचाना और आज वह एक सफल लेखिका है। उनकी बुक Mrs. Funnybones बेस्ट सेलर साबित हुई है। इसके अलावा ट्विंकल का इंटीरियर डिजाईन का भी बिजनेस है। इसकेसाथ ही अक्षय और ट्विंकल Grazinh Goat Pictures नाम की फिल्म कंपनी की भी मालकिन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।