बॉलीवुड सितारे जिन्हें विदेशी चेहरों में मिला जिंदगी भर का प्यार और कर ली शादी ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड सितारे जिन्हें विदेशी चेहरों में मिला जिंदगी भर का प्यार और कर ली शादी !

ऐसे बॉलीवुड सितारों की जिन्होंने विदेशी लोगों के साथ शादी करके अपना घर बसाया है। कहते है प्यार

आज हम बात कर रहे है ऐसे बॉलीवुड सितारों की जिन्होंने विदेशी लोगों के साथ शादी करके अपना घर बसाया है। कहते है प्यार न सीमायें देखता है न बंधन ऐसा ही कुछ इन नामी कलाकारों के साथ भी हुआ है। हकीकत भी यही है की प्यार न जात देखता है न उम्र ! आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर

प्रीति जिंटा:

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल उनके सात समुंदर पार रहने वाले दोस्त नेस वाडिया ने प्यार हो गया। लेकिन ये रिश्ता काफी उतर चढाव भरा रहा। काफी करीब आने के बाद भी ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा। साल 2016 में प्रीति ने अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुड एनफ  के साथ शादी करके अपने रिश्ते को एक नाम दिया लेकिन जल्द ही यह रिश्ता खत्म हो गया।

इलियाना डी क्रूज़ :

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकरी से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वाली इलियाना ने बॉलीवुड में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी पर प्यार के मामले में इन्होने भी अपने विदेशी बॉयफ्रेंड एंड्रू नीबोन को चुनते हुए शादी की है।

अरुणोदय सिंह: 

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

पॉलिटिशन फैमिली के सम्बन्ध रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता अरुणोदय सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड ली एल्टॉन से 2016 में शादी कर ली जो विदेशी मूल की है ।

राधिका आप्टे:

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

इस इंटेंस एक्ट्रेस को ब्रिटीश म्यूजिशियन बेनिडिक्ट टेलर से प्यार हुआ। बेनिडिक्ट आजकल राधिका के साथ बॉलीवुड में ही काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म न्यूटन के लिए म्यूजिक दिया था।

लीजा रे: 

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

लीजा रे ने अमेरिकी नागरिक जेसन डेहनी से 2012 में शादी कर ली थी। जेसन से शादी के बाद लीजा ने भी बॉलीवुड से दूरी बना ली।

सेलिना जेटली:

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

सेलिना ने प्यार के लिए करियर को भी कुर्बान कर लिया। अभिनेत्री सेलिना ने ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी कर ली। 2017 में इस खूबसूरत कपल को ऊपर वाले ने ट्विन बच्चों के प्यार से नवाजा है।

अरबाज खान :

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान अपनी मलाइका से तलाक के बाद अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया अँड्रियानी के साथ समय बिता रहे है और जल्द शादी भी कर सकते है।

प्रियंका चोपड़ा :

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

बीते साल के अंत में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने विदेशी बॉयफ्रैंड निक जोनास से शादी कर ली है और इनकी जोड़ी पूरी दुनिया में काफी पसंद की जा रही है।

शशि कपूर:

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

शशि साहब ने भी इस दुनिया को 2017 में अलविदा कह दिया पर इनकी लवस्टोरी भी अपने समय की सबसे चर्चित कहानियों में से एक थी। इन्होने बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार को फिरंगी बहू के रूप में तोहफा दिया जेनिफर केंडाल। जेनिफर एक बड़ी थियेटर कलाकार थीं और उनकी मौत साल 1984 में ही हो गई थी।

सनी लियॉन ने तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर पुछा ‘Why Me?’, फैन्स ने दिया जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।