Bollywood की इन 6 मशहूर अभिनेत्रियों ने जब किया एक दूसरे की ड्रेस को कॉपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood की इन 6 मशहूर अभिनेत्रियों ने जब किया एक दूसरे की ड्रेस को कॉपी

अक्सर आपने देखा होगा या यह वाकया आपके साथ भी हुआ होगा कि किसी भी पार्टी में जाते

अक्सर आपने देखा होगा या यह वाकया आपके साथ भी हुआ होगा कि किसी भी पार्टी में जाते हैं और सामने वाले की ड्रेस बहुत पसंद आती है तो अगले हफ्ते उनके भी वॉड्रोब में वैसी ही ड्रेस नजर आ जाती है। आज हम आपको ऐसी बात बातएंगे कि ऐसा सिर्फ आम लोगों के साथ नहीं होता है। बता दें कि आपके Bollywood के पसंदीदा सेलेब्स भी कुछ ऐसा ही करते हैं।

Copied Dresses b 16

Bollywood के कई सितारे इस बात का उदाहरण बन चुके हैं। बल्कि कई अभिनेता और अभिनेत्रियां एक दूसरे के आउटफिट को कॉपी करते हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्रियां दीपिका से लेकर करीना कपूर खान तक सारी ही एक-दूसरे के आउटफिट को कॉपी करते हैं।

Screenshot 13

आज हम आपको ऐसे ही Bollywood के कुछ सितारों के बारे में बताएंगे जो एक-दूसरे की ड्रेस को कॉपी करते हैं। 

Screenshot 14

1) अर्जुन कपूर और करण जोहर

top 5a4f05fab16bd

Bollywood के अभिनेता अर्जून कपूर ने एक इंवेट पर फिल्ममेकर करण जोहर का आउटफिट कॉपी किया था।

2) कल्कि कोचलिन और आलिया भट्ट

duplicates 2 820

Bollywood की चुलबुली अभिनेत्री आलिया भट्ट की दीवानी तो पूरी दुनिया ही है। बता दें कि अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने एक इंवेट पर आलिया भट्ट का आउटफिट कॉपी किया था।

3) परिणीति चोपड़ा और कृति सैनॉन

39375421 265472144069798 2494342479520727040 n

Bollywood की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने एक इंवेट पर अभिनेत्री कृति सैनॉन की ड्रेस कॉपी की थी।

4) आलिया भट्ट और ट्विंकल खन्ना

3118600414

Bollywood के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने एक इंवेट पर अभिनेत्री आलिया भट्ट की ड्रेस कॉपी की थी।

5) कंगना राणावत और सोनम कपूर

2615928787

 

Bollywood की मशहूर अभिनेत्री कंगना राणावत ने एक इंवेट पर अभिनेत्री सोनम कपूर की ड्रेस कॉॅपी की थी।

6) सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण

gallery 4 3

Bollywood की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी कई सितारों के आउटफिट कॉपी किए हैं। दीपिका पादुकोण ने सोनम कपूर की यह ड्रेस भी कॉपी की हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।