इन सितारों ने साबित किया उम्र देखकर प्यार नहीं होता, किसी ने 22 साल छोटे को बनाया हमसफ़र तो किसी ने ... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन सितारों ने साबित किया उम्र देखकर प्यार नहीं होता, किसी ने 22 साल छोटे को बनाया हमसफ़र तो किसी ने …

आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बता रहे है जिन्होंने उम्र के बंधन तोड़ते

कहा जाता है इश्क़ का उम्र देखता है और न जात पात, इसके ऊपर किसी का बस नहीं चलता। इश्क़ की फितरत ही कुछ ऐसी है की चाहे इंसान आम हो या बॉलीवुड सेलेब्रिटी सब इसके आगे बराबर है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बता रहे है जिन्होंने उम्र के बंधन तोड़ते हुए खुद से कई साल छोटे साथी को अपना जीवन साथी बनाया। आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर

दिलीप कुमार और सायरा बानो

बॉलीवुड सितारे

साल 1966 में दिलीप कुमार और सायरा बानो ने एक दुसरे से शादी की और आपको बता दें एक दुसरे से बेपनाह प्यार करने वाली इस जोड़ी में सायरा बानो, दिलीप साहब से 22 साल छोटी है।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

बॉलीवुड सितारे

बॉलीवुड की इस सबसे खूबसूरत जोड़ी ने साल 1979 में शादी रचा ली थी और आपको बता दें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच 13 साल का अंतर है, साथ ही इन्हे शादी के लिए धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाना पड़ा था।

करीना कपूर खान और सैफ अली खान

बॉलीवुड सितारे

बॉलीवुड की नवाबी जोड़ी सैफीना यानी सैफ और करीना की उम्र में भी काफी अन्तर है। आपको बता दें 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और सैफ करीना से 10 साल बड़े है।

आमिर खान और किरण राव

बॉलीवुड सितारे

साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शदीद की थी और आपको बता दें किरण राव आमिर से 9 साल छोटी है।

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

बॉलीवुड सितारे

बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की उम्र में भी काफी अंतर है। मीरा शाहिद से करीब 13 साल छोटी है।

सोहा अली खान और कुणाल खेमू

बॉलीवुड सितारे

कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने काफी समय लिव इन में रहने के बाद शाद्दी का फैसला किया था और आपको बता दें सोहा अली खान कुणाल खेमू से करीब 5 साल बड़ी है।

रितेश देशमुख और जेनीलिया डिसूजा

बॉलीवुड सितारे

फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर मिलने के बाद रितेश और जेनीलिया एक दुसरे को चाहने लगे। आज दोनों प्यार भरी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे है और आपको बता दें जेनीलिया रितेश से करीब 9 साल छोटी है।

फराह खान और शिरीष कुंदर

बॉलीवुड सितारे

अचानक शादी का ऐलान करके फराह खान और शिरीष कुंदर ने पूरे बॉलीवुड को चौंका दिया था। इस जोड़ी में भी उम्र का काफी अंतर है और बता दें शिरीष फराह खान से 8 साला छोटे है।

उर्मिला मांतोडकर और मोहसिन अख्तर मीर

बॉलीवुड सितारे

एक समय बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार उर्मिला ने अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। इन्होने मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है जो इनसे करीब 10 साल छोटे है।

ऐसे बॉलीवुड सितारे जिन्होंने मशहूर होते ही अपने पहले प्यार का साथ छोड़ दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।