Bollywood की इन 5 हस्तियों ने लिया दूसरों के बच्चों को गोद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood की इन 5 हस्तियों ने लिया दूसरों के बच्चों को गोद

Bollywood जगत में कई सारे स्टार्स के दिल एकदम साफ हैं और समाज के लिए वह बहुत कुछ

Bollywood जगत में कई सारे स्टार्स के दिल एकदम साफ हैं और समाज के लिए वह बहुत कुछ करते रहते हैं। कुछ सितारों के अपने सामाजिक संस्थान है तो कुछ इंटरनेशनल संस्टथानों से जुड़े हुए भी हैं। इनमें से अमिताभ बच्चन,प्रियंका चोपड़ा,सलमान खान और नाना पाटेकर जैसे कई स्टार्स का नाम शीर्ष स्थान पर है।

hgh bollywood logo

तो चालिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही Bollywood सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दूसरों के बच्चों को गोद ले रखा है और उनका लालन-पालन से लेकर उनकी पढाई लिखाई हर चीज का खर्चा वह खुद उठा रहे हैं।

1.सुष्मिता सेन

जब भी बच्‍चे को गोद लेने वाले सेलिब्रिटीज की बात आती है तो जेहन में सबसे पहले सुष्मिता सेन का नाम आता है।

sushmita daughters

उन्‍होंने अब तक शादी नहीं की लेकिन वह दो प्‍यारी सी बेटियां रिनी और अलीशा की मां है। अपनी पहली बेटी रिनी को गोद लेने के लिए सुष्मिता को लम्बी कानूनी लड़ाई से गुज़रना पड़ा था।

03a9e8e5404acb98207f1a38cdef2d07

2.रवीना टंडन

Bollywood अभिनेत्री रवीना टंडन भी बच्‍चों को गोद लेने वाले सेलिब्रिटी में से एक हैं। उन्होंने अपना पहला बच्चा 21 साल की उम्र में गोद लिया था यानी बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी करने से पहले दो बेटियों को गोद ले चुकी थी।

article l 201623117063661596000

इनमें से एक की शादी हो चुकी है और एक बच्चे की मां भी बन चुकी हैं जबकि दूसरी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में अपना कैरियर बनाने के बाद एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक से विवाह कर चुकी है।

132dedcd107869b2666ee91ef889b32d

3.मिथुन चक्रवर्ती

किसी जमाने में Bollywood में अपने डांस के कारण लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले डिस्‍को डांसर का दिल बिल्‍कुल मोम की तरह है। इसी कारण मासूम बच्‍ची को कूड़े के ढ़र पर देखकर मिथुन ने उसे गोद लिया और अपने बाकी बच्‍चों के साथ ही उसे भी बड़ा किया। इस लड़की का नाम इशानी है।

mithun chakraborty in hindi

4.प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा को Bollywood फिल्म इंडस्ट्री की डिंपल गर्ल कहा जाता है। सन 2009 में उन्होंने 34 लड़कियों को एक साथ गोद लेने का फैसला किया था। ये सारी लड़कियां ऋषिकेश में स्थित एक अनाथालय में रहती थी।  एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि, ‘अब ये सभी मेरी बच्चियां हैं। इनकी जिम्मेदारी मैं उठा रही हूं। मैं सभी के लगातार संपर्क में रहूंगी और वर्ष में दो बार इनसे मुलाकात करने जाऊंगी।’

59fc17bc80132

5.सनी लियोनी

Bollywood की हॉट अभिनेत्रियों में शुमार सनी लियोनी ने पिछले साल एक बेटी निशा को गोद लिया था। सनी और उनके पति डिनायल मिलकर इस बच्ची का पालन-पोषण कर रहे हैं। सनी लियोनी पहले अमेरिका में रहती थी।

09 4

 

लेकिन अब अपने पति के साथ इंडिया में आ गई हैं। हाल ही में सनी लियोनी पहले 2 बच्चों की मां बनी हैं और अब वह अपने तीनों बच्चों के साथ बेहद खुशी से जीवन व्यतीत कर रही हैं।

07f7487ab2435012199154cb9cdcb4a1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।