नागरिकता कानून के विरोध में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने ट्वीट के जरिये शेयर की अपनी प्रतिक्रया, जानिये किसने क्या कहा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नागरिकता कानून के विरोध में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने ट्वीट के जरिये शेयर की अपनी प्रतिक्रया, जानिये किसने क्या कहा?

देश भर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है , जगह जगह

देश भर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है , जगह जगह प्रदर्शन हो रहे है। दिल्ली में भारी मात्रा में लोग सड़कों पर उतरे वहीं लखनऊ में प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया। नागरिकता संशोधन कानून यानी कि सीएए को लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपना रिएक्शन दिया है। 
1.अनुराग कश्यप

मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कमेंट किया, ‘ इमरजेंसी फिर से लागू हो गयी है।’ 
2.ऋचा चड़्ढा

अभिनेत्री ऋचा चड़्ढा ने बेंगलुरू में मशहूर इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा को पुलिस हिरासत में  लिए जाने पर ट्वीट करते हुए लिखा , ”लेखक से डर गए?’ साथ ही उन्होंने रामचंद्र गुहा की गिरफ्तारी का वीडियो भी शेयर किया है।  
3.पूजा बेदी 

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया , ‘ मेरे पिछले डिलीट किये गए ट्वीट्स को लेकर क्लियर कर दूं। जीएसटी , कश्मीर में नेताओं का हाउस अरेस्ट, जामिया प्रोटेस्ट, धारा 144, क्या ये वाडे के मुताबिक़ अच्छे दिन है। कंपनियां बंद हो रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है। ‘वैश्विक स्तर पर भारत की ऐसी सही है। ‘
4. मोहम्मद जीशान अयूब

बॉलीवुड अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब ने अपने ट्वीट में लिखा , ‘ साथियों, आज का दिन बहुत ज़रूरी है हमारे मुल्क के लिए। पूरा देश मिल के सामने आ रहा है। हमें रोकने कि कोशिश की जाएगी। भड़काने की भी। पर हमें अपनी बात कहनी है, शांति से, एक साथ। आवाज़ दो,……।’
5.दीया मिर्जा

नागरिकता संशोधन कानून पर अभिनेत्री दीया मिर्जा ने ट्वीट कर लिखा- ‘मेरी मां हिंदू है और मेरे बायोलॉजिकल पिता ईसाई हैं, जबकि मेरे एडॉप्टेड फादर एक मुसलमान हैं। सभी दस्तावेजों में मेरा धर्म का स्टेटस खाली रहता है। क्या धर्म बताएगा कि मैं भारतीय हूं? ऐसा कभी नहीं हुआ और उम्मीद करती हूं कि न ही कभी होगा। एक भारत।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।