इन बॉलीवुड स्टार्स ने जब किए खुल्लम -खुल्ला किसिंग सीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन बॉलीवुड स्टार्स ने जब किए खुल्लम -खुल्ला किसिंग सीन

NULL

सोशल मीडिया के इस दौर में आज ज्यादातर स्टार्स अपने फैंस के साथ जुड़ चुके हैं। जो अपने फैंस तक कोई भी फोटो को अपने फैंस तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं यदि बात कि जाए फैंस की तो तो वह अपने स्टार्स के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। उनकी लाइफ से लेकर उनकी निजी जिंदगी तक।

2 348

तो आइए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं बॉलीवुड के उन कपल्स के किसिंग सीन जो किसी फिल्म में नहीं बल्कि असल जिंदगी में खुलेआम किए गए हैं। जी हां बता दें कि बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स जिन्होंने खुलेआम किस किया है। जो काफी जल्दी वायरल हुआ है।

Bollywood Celebs Caught Kissing Pics

1.ऋतिक रोशन और रेखा

इन दोनों को एक फंक्शन के दौरान किस करते हुए देखा गया था इन दोनों की इस तस्वीर ने काफी तहलका मचाया था।

REKHA VIRAL PICS

2.शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेयर

इन दोनों के किस सीन को तो बहुत तेजी से वायरल किया था। दरअसल में रिचर्ड ने शिल्पा को जबरदस्ती किस किया था।

e47d71b77dd4be6126bc3d21c548fc0d

3.अमिताभ और जया

बिग बी और उनकी पत्नी जया बच्चन को भी एक फंक्शन के दौरान खुलेआम किस करते हुए देखा जा चुका है। और उस फंक्शन में रेखा भी थी।Amitabh Bachchan Jaya kissing

4.मीका और राखी

इन दोनों की किस के चर्चे तो आज भी लोगो के जुबान पर है। राखी को मीका ने अपने जन्मदिन की पार्टी में पकड़कर किस किया था।16 18 481713738rakhi mika ll

5.बिपाशा और करन सिंह ग्रोवर 

बिपाशा बासु का 7 जनवरी को बर्थडे था। इस जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके पति और एक्टर करन सिंह ग्रोवर ने पार्टी रखी। इस पार्टी के दौरान करन ने बिपाशा को सबके सामने Kiss किया।

26180834 1552731408150246 1007302476681969664 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।