Bollywood के इन मशहूर सेलिब्रिटी ने अपना कैरियर किया खुद बर्बाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood के इन मशहूर सेलिब्रिटी ने अपना कैरियर किया खुद बर्बाद

Bollywood इंडस्ट्री हो या फिर क्रिकेट जगत आज के समय में दोनों ही काफी ऊंचे मुकाम पर पहुंच

Bollywood इंडस्ट्री हो या फिर क्रिकेट जगत आज के समय में दोनों ही काफी ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुका है लेकिन कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिल्होंने नाम तो बहुत कमाया है लेकिन आज Bollywood के एक ऐसे स्टार बन चुके हैं जिनका कोई नामों निशान तक नहीं है। तो चालिए आज आपको बताते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे सेलिब्रिटी के बारे में जिनका कैरियर काफी बुरी तरह से पिट चूका है।

hgh bollywood logo 1

1.शक्ति कपूर

शक्ति कपूर एक बूत बड़ा नाम है इन्हे तो घर-घर में सब जानते है इनकी एक्टिंग के तो सब फैन है आपको बाता दे की शक्ति कपूर ने बहुत नाम कमाया है अपनी पूरी ज़िन्दगी में इनकी टाइममिंग की जितनी तरफ की जाये उतनी काम है।साल 2005 में उनको एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कास्टिंग काउच का दोषी पाया गया।

shakti kapoor 1528511303

इसके बाद तो जैसे उनके सात कोई काम करने भी तैयार नहीं था उनका करियर बुरी तरह से बर्बाद हो गया था। एक समय आया शक्ति कपूर खुद लोगो के यहाँ जाते थे काम मांगने लेकिन जिसके बाद कुछ ही ऐसे डायरेक्टेड होते थे जो उन्हें काम देते थे।

shati

2.विनोद कामली

एक समय मशहूर क्रिकेटर विनोद कांबली को सब लोग जानते है और अभी भी जानते है आपको बाता दे की ये सचिन तेंदुलकर बाद जिसका नाम आता था वो था। विनोद कांबली पर आपको बता दे साल 1996 मेंश्रीलंका के बीच मैच फिक्सिंग का का आरोप लगा इन पर और वो दोषी भी पाए गए जिसके बाद इनका करियर बुरी तरफ़ा से खत्म हो गया।

vinod kambli with

3.विवेक ओबरॉय

विवेक ओबरॉय इनकी भी स्तरों में गिनती होती है ये भी Bollywood के मशहूर अभिनेता विवेक ओबरॉय है इन्हे भी ज्यादा तर लोग जानते ही है फिल्म साथिया और कंपनी के बाद तो ये सब लोगो के दिलो दिमाग पर छा गए थे।

74 vivek 5

लेकिन आपको बाता दे की जब विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या के बीच अफेयर की बात फ़ैल गयी चारो तरफ जब सलमान खान ने इन्हे फ़ोन करके कहा की तू उसे दूर रह अगर तू उससे दूर नहीं गया तो में तुझे बर्बाद कर दूंगा जब से लेकर आज तक कोई भी इन्हे सात काम नहीं करना चाहता सलमान खान को तो हर कोई जनता है आज राज करते है। सलमान खान जाना माना नाम है इन्होने विवेक ओबरॉय का करियर बुरी तरह से बर्बाद कर दिया आज इनके पास ज्यादा काम नहीं है।

1495869509

4.मंदाकिनी

Bollywood की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस  मंदाकिनी बेहद ही खूबसूरत है आपको बाता दे की इनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी है आपको बाता दे की इन्होने फिल्म राम तेरी गंगा मेली फिल्म की थी ये फिल्म देखकर सब लोग इनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए । उस फिल्म के बाद तो उनके करियर की एक नई और अच्छी शुरुआत हुयी लेकिन मंदाकिनी एक बार 1994 को दुबई में एक लाइव क्रिकेट मैच के दौरान एक ऐसे इंसान के सात देखि गयी जिसका नाम सब लोग जानते है।

4 1515644594

वि था डॉन इस दौरान उन्हें डॉन के सात देखा आज्ञा और फिर क्या था कोई भी इनके सात काम नहीं करना चाहता था और बाद विवाद खड़ा हो गया थामंदाकिनी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ देखा गया था जिसके बाद तो उनके करियर की गाडी बंद हो गयी और मंदाकिनी बॉलीवुड से दूर होती चली गयी।

M2 620x400 1

5.श्रीशांत

श्रीशांत जब इनका नाम आता तो इन्हे बड़े बड़े कारनामे याद आ जाते है आपको बाता दे की बोर्डिंग से पूरे भारतीय दर्शक को अपना फैन बना लिया था पर आपको बाता दे की 2013 में उनको स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया।

shri santh

इन होने अपना गुन्हा भी माना लाइव टीवी पर बुकि को सिग्नल देने के लिए टॉवल का इस्तेमाल करता था ये खिलाडी इशारे के लिए BCCI ने इनको हमेशा के लिए बहार निकाल दिया और आज तक नहीं खेल पाए ये।

sreesanth

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।