Bollywood इंडस्ट्री हो या फिर क्रिकेट जगत आज के समय में दोनों ही काफी ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुका है लेकिन कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिल्होंने नाम तो बहुत कमाया है लेकिन आज Bollywood के एक ऐसे स्टार बन चुके हैं जिनका कोई नामों निशान तक नहीं है। तो चालिए आज आपको बताते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे सेलिब्रिटी के बारे में जिनका कैरियर काफी बुरी तरह से पिट चूका है।
1.शक्ति कपूर
शक्ति कपूर एक बूत बड़ा नाम है इन्हे तो घर-घर में सब जानते है इनकी एक्टिंग के तो सब फैन है आपको बाता दे की शक्ति कपूर ने बहुत नाम कमाया है अपनी पूरी ज़िन्दगी में इनकी टाइममिंग की जितनी तरफ की जाये उतनी काम है।साल 2005 में उनको एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कास्टिंग काउच का दोषी पाया गया।
इसके बाद तो जैसे उनके सात कोई काम करने भी तैयार नहीं था उनका करियर बुरी तरह से बर्बाद हो गया था। एक समय आया शक्ति कपूर खुद लोगो के यहाँ जाते थे काम मांगने लेकिन जिसके बाद कुछ ही ऐसे डायरेक्टेड होते थे जो उन्हें काम देते थे।
2.विनोद कामली
एक समय मशहूर क्रिकेटर विनोद कांबली को सब लोग जानते है और अभी भी जानते है आपको बाता दे की ये सचिन तेंदुलकर बाद जिसका नाम आता था वो था। विनोद कांबली पर आपको बता दे साल 1996 मेंश्रीलंका के बीच मैच फिक्सिंग का का आरोप लगा इन पर और वो दोषी भी पाए गए जिसके बाद इनका करियर बुरी तरफ़ा से खत्म हो गया।
3.विवेक ओबरॉय
विवेक ओबरॉय इनकी भी स्तरों में गिनती होती है ये भी Bollywood के मशहूर अभिनेता विवेक ओबरॉय है इन्हे भी ज्यादा तर लोग जानते ही है फिल्म साथिया और कंपनी के बाद तो ये सब लोगो के दिलो दिमाग पर छा गए थे।
लेकिन आपको बाता दे की जब विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या के बीच अफेयर की बात फ़ैल गयी चारो तरफ जब सलमान खान ने इन्हे फ़ोन करके कहा की तू उसे दूर रह अगर तू उससे दूर नहीं गया तो में तुझे बर्बाद कर दूंगा जब से लेकर आज तक कोई भी इन्हे सात काम नहीं करना चाहता सलमान खान को तो हर कोई जनता है आज राज करते है। सलमान खान जाना माना नाम है इन्होने विवेक ओबरॉय का करियर बुरी तरह से बर्बाद कर दिया आज इनके पास ज्यादा काम नहीं है।
4.मंदाकिनी
Bollywood की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस मंदाकिनी बेहद ही खूबसूरत है आपको बाता दे की इनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी है आपको बाता दे की इन्होने फिल्म राम तेरी गंगा मेली फिल्म की थी ये फिल्म देखकर सब लोग इनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए । उस फिल्म के बाद तो उनके करियर की एक नई और अच्छी शुरुआत हुयी लेकिन मंदाकिनी एक बार 1994 को दुबई में एक लाइव क्रिकेट मैच के दौरान एक ऐसे इंसान के सात देखि गयी जिसका नाम सब लोग जानते है।
वि था डॉन इस दौरान उन्हें डॉन के सात देखा आज्ञा और फिर क्या था कोई भी इनके सात काम नहीं करना चाहता था और बाद विवाद खड़ा हो गया थामंदाकिनी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ देखा गया था जिसके बाद तो उनके करियर की गाडी बंद हो गयी और मंदाकिनी बॉलीवुड से दूर होती चली गयी।
5.श्रीशांत
श्रीशांत जब इनका नाम आता तो इन्हे बड़े बड़े कारनामे याद आ जाते है आपको बाता दे की बोर्डिंग से पूरे भारतीय दर्शक को अपना फैन बना लिया था पर आपको बाता दे की 2013 में उनको स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया।
इन होने अपना गुन्हा भी माना लाइव टीवी पर बुकि को सिग्नल देने के लिए टॉवल का इस्तेमाल करता था ये खिलाडी इशारे के लिए BCCI ने इनको हमेशा के लिए बहार निकाल दिया और आज तक नहीं खेल पाए ये।