भारत के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुँचने पर जोश में आये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, ऐसे दी बधाई ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुँचने पर जोश में आये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, ऐसे दी बधाई !

अनुपम खेर और प्रीति जिंटा जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत द्वारा बांग्लादेश

भारत ने मंगलवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर दी है। 
1562146639 team india
अनुपम खेर और प्रीति जिंटा जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत द्वारा बांग्लादेश को हराने पर खुशी जाहिर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी। 
1562146651 1
प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया, “सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को बधाई।” 
1562146660 anupam kher
मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने भी भारतीय टीम की इस जीत पर अपने ट्वीट में लिखा लिखा, “भारत माता की जय।”
1562146671 raveena tondon
रवीना टंडन ने भी ‘जय हिंद’ के साथ टीम का उत्साहवर्धन किया। 
1562146677 anil ahrma twitter
फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने कहा, “जसप्रीत बुमराह के मैजिक ने दिन जीत लिया..बधाई। भारत सेमीफाइनल में..जीत की राह पर..वर्ल्ड कप 2019 अब हमसे दूर नहीं।”
1562146688 nimrat kaur twitter
अभिनेत्री निमरत कौर ने भी इस पर उत्साह जाहिर करते हुए कहा, “इंडिया!!! बहुत-बहुत बधाई टीम इंडिया और अब सेमीफाइनल!”
1562146699 guru randhava
गायक गुरु रंधावा भी इस जीत को मनाने के मूड में दिखाई दिए, उन्होंने ट्वीट किया, “हमने इसे जीत लिया। अब सेमीज पर नजर। हैशटैग टीम इंडिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।