दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट अयोध्या के विवादित मसले पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट के फैसले के अनुसार विवादित ढांचे की जमीन पर राम मंदिर बनाने के लिए राम जन्मभूमि न्यास को मालिकाना हक़ दे दिया है।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिए अलग 5 एकड़ जमीन दी जाएगी। इस फैसले के आने के बाद से ही देख के तमाम बड़े नेताओं के बयान आने शुरू हो गए है और साथ ही बॉलीवुड सितारों ने भी इस महा फैसले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।
1.अनुपम खेर
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते है और अयोध्या फैसले पर अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम। सबको सन्मति दे भगवान।’
2.स्वरा भास्कर
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी हिन्दू मुस्लिम सद्भाव की भावना से ट्वीट करते हुए लिखा – ‘रघुपति राघव राजा राम.. सब को सन्मति दे भगवान।’
3.अनुभव सिन्हा
मशहूर निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – ‘आज, न हिंदू बन के सोचना,न मुसलमान बन के सोचना,आज मेरी जान,हिंदुस्तान बन के सोचना।’
4.फरहान अख्तर
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से कुछ समय पहले ही ट्वीट किया था और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – मेरी सभी लोगों से गुजारिश है की चाहे जिस भी पक्ष में फैसला आये , उसका सम्मान किया जाए और उसे दिल से स्वीकार किया जाए। जय हिंद।’