इस सुपर विलेन के नाम से हिट हो जाती थी फ़िल्में, 50 सालों तक किया बॉलीवुड में काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस सुपर विलेन के नाम से हिट हो जाती थी फ़िल्में, 50 सालों तक किया बॉलीवुड में काम

NULL

क्या आप जानते है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे महान कलाकार हुए है जिन्होंने अगर फिल्म में भले ही लीड रोल न किया हो पर उनकी फीस लीड हीरो से ज्यादा होती थी। हम बात कर रहे है बॉलीवुड लीजेंड प्राण साहब के बारे में जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से लोगों का करीब 5 दशकों तक मनोरंजन किया।

pranप्राण साहब ने फिल्मों में नेगेटिव किरदार ज्यादा किये है लेकिन उनके अभिनय की दीवानगी लोगों में किस कदर छाई हुई थी ये आप जानते ही होंगे। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है की फिल्म में भले ही कोई भी हीरो हो पर प्राण साहब का नाम ही फिल्म के बिकने और हिट होने के लिए काफी होता था।

pranप्राण फ़िल्मों में आने को इत्तेफाक़ कहते थे। हुआ दरअसल यूँ कि वो लाहौर के अनारकली बाज़ार में पान खाते हुए पानवाले से बड़े ही मज़ेदार लहजे में बात कर रहे थे जो वहाँ बैठे फ़िल्म यूनिट के सदस्य को भा गया।

pranबस वहीं से फ़िल्मी सफ़र शुरू हुआ जो भारत में जारी रहा और ज़बरदस्त हिट रहा.वैसे कहने को तो प्राण मुख्यतः खलनायक का रोल निभाते थे लेकिन उनकी शख्सियत, ड्रेसिंग स्टाइल, संवाद अदायगी, सिगरेट पकड़ने का जुदा अंदाज़ ऐसा था कि वो बड़े-बड़े हीरो को टक्कर दे देते थे- फिर वो देवानंद हो, राजकपूर या फिर दिलीप कुमार।

pranअपने समय की इस मशहूर त्रिमूर्ति के साथ प्राण ने मधुमति, राम और श्याम जैसी कई हिट फ़िल्में कीं। ये तीनों भले ही अपने ज़माने के सुपर सितारे थे लेकिन प्राण साहब को ये सब बहुत मानते थे।

pranबतौर चरित्र अभिनेता मशहूर होने के बहुत साल पहले ही राज कपूर ने उन्हें अपनी फ़िल्म ‘आह’ में पैरेलल लीड रोल दिया था।

pranप्राण साहब ने सबसे लम्बे समय तक बॉलीवुड में काम किया था और ये लीजेंड 12 जुलाई 2013 को दुनिया को अलविदा कह गए पर इनका नाम बॉलीवुड और सिनेमा इतिहास में हमेशा याद किया जायेगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।