होली आ रही है और अब पार्टीज भी शुरू हो जाएंगी, जिसमें लोग काफी अलग स्टाइल में जाना पसंद करते हैं, आप इस साल कलरफुल नहीं बल्कि व्हाइट साड़ी पहनकर जाइए
कियारा आडवाणी हर बार अपने लुक से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं, उनकी तरह आप भी ये नेट वाली व्हाइट साड़ी पहन सकती हैं, इस साड़ी का सबसे ज्यादा लुक ब्लाउज से ही आ रहा है
करिश्मा कपूर अपनी साड़ी के साथ हमेशा कुछ अलग चीज ट्राई करती हैं, आप भी उनकी तरह प्लेटिड पल्ले के साथ बेल्ट कैरी कर सकती हैं
इससे आपके दोनों हाथ फ्री रहेंगे और आप पार्टी अच्छे से एंजॉय कर पाएंगी
अंकिता लोखंडे अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, उनकी तरह फ्लोरल व्हाइट साड़ी आप पहन सकती हैं, ये साड़ी होली पार्टी के लिए परफेक्ट है
सारा अली खान की ये साड़ी ऐसा लग रहा है होली के लिए ही बनी है, इस रंगोली प्रिंट की साड़ी को होली फंक्शन में पहनकर चार चांद लगाए जा सकते हैं
जाह्नवी कपूर वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल हर तरह के कपड़े पहनती हैं, उनकी तरह ये सिंपल साड़ी होली पर पहनी जा सकती है, इस साड़ी में आपका लुक सिंपल और एलिगेंट लगेगा
जाह्नवी कपूर की ये साड़ी भी बहुत प्यारी है, व्हाइट और ऑरेंज का कॉम्बिनेशन जबरदस्त लगता है, उनकी जैसी ऑरेंज फ्लावर वाली साड़ी आप भी होली फंक्शन में पहन सकती हैं
अगर आप पार्टी में बहुत ही सिंपल साड़ी पहनना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की ये व्हाइट साड़ी परफेक्ट है, इसमें ब्लू बॉर्डर के साथ फूल बने हुए हैं जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं
Kriti Sanon के 7 Blouse Designs देखकर आज ही दौड़ पड़ेंगी टेलर के पास