Bollywood Actress: 45 प्लस की उम्र में भी 25 की लगती हैं ये बॉलीवुड हसीना, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood Actress: 45 प्लस की उम्र में भी 25 की लगती हैं ये बॉलीवुड हसीना, देखें तस्वीरें

realpz17199037173403121499047633018591677577

बॉलीवुड में कई ब्यूटीज ऐसी हैं, जिन्होंने मानों उम्र को रोक लिया है। ये एक्ट्रेसेज 45 प्लस की होने के बावजूद 25 की लगती हैं।

therealkarismakapoor167871316830575901267416803331460581245

सख्त डाइट, योग, एक्सरसाइज और सही लाइफस्टाइल के कारण इन ब्यूटीज पर उम्र का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। या यूं कहें कि ये उम्र के साथ-साथ और यंग हो रही हैं।

malaikaaroraofficial170338938832645892592082906841277111693 4

चलिए बताते है ऐसी ही एक्ट्रेसेज के बारे में, जिनकी खूबसूरती के आज भी लाखों फैंस हैं। क्योंकि बिना अनुशासन के ये मुकाम पाना मुमकिन नहीं है।

theshilpashetty168844909231392609757886626981904097264

शिल्पा शेट्टी

ब्यूटी, फिटनेस और अनुशासन की इस लिस्ट में पहला नाम आता है शिल्पा शेट्टी का। योग की दीवानी ​शिल्पा अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हैं।

theshilpashetty173056564234925602067200190441904097264

शिल्पा शेट्टी खुद को फिट रखने के लिए सख्त डाइट प्लान भी फॉलो करती हैं। अपने परफेक्ट फिगर के कारण शिल्पा इंडियन आउटफिट्स पहनें या फिर वेस्टर्न वियर, उनपर सब बहुत अच्छा लगता है।

siddarthatytler172217866234222051205819071817991088348 4

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा वो नाम है जो अपनी फिटनेस और वर्कआउट के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। 49 साल की यह एक्ट्रेस और मॉडल आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं।

therealkarismakapoor173125137834983125734086995181460581245

करिश्मा कपूर

एक समय बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस रहीं करिश्मा कपूर की खूबसूरती और ग्लैमर में आज भी कोई कमी नहीं आई है। 49 साल की इस एक्ट्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

twinklerkhanna170149424032486916120012746641443380468

ट्विंकल खन्ना

‘बरसात’ गर्ल ट्विंकल खन्ना आज भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन लाइम लाइट में वह हमेशा ही रहती हैं। कभी अपनी बुक्स को लेकर तो कभी अपने बिंदास इंटरव्यू को लेकर ट्विंकल चर्चा बटोरती रहती हैं।

realpz17193640933398594798282805874591677577

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं, जितनी वे फिल्मों में कदम रखने के दौरान थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।