बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने दिखाई बेटे वायु की झलक, वायरल हुआ वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने दिखाई बेटे वायु की झलक, वायरल हुआ वीडियो

सोनम वैसे तो अपने बेटे को फिलहाल दुनिया की नज़रो से छिपाकर रखना चाहती है। लेकिन अब उनके

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेगनेंसी के चलते सुर्खियों में बनी हुई थी। वही बेटे को जन्म देने के बाद से एक्ट्रेस अपना मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही है। सोनम वैसे तो अपने बेटे को फिलहाल दुनिया की नज़रो से छिपाकर रखना चाहती है। शायद इसीलिए उन्होंने अभी तक अपने बेटे वायु का फेस रिवील नहीं किया है। 
1669028288 59b04881 a620 4a79 ad6f f46dbfaebd7f
लेकिन अब उनके एक नए वीडियो में वायु की शक्ल नज़र आ गयी है। जिसे देखने के बाद फैंस बेबी को क्यूट बता रहे है। दरअसल, हाल ही में मां बनी सोनम कपूर ने अपनी नार्मल लाइफ से एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसे देखते ही वायु की पहली झलके देखने का इंतजार कर रहे फैंस का सपना पूरा हो गया। 
1669028302 sonam kapoor ahuja in bhaane jacket skirt and boots
बता दे, सोनम कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ वेकेशन एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में आनंद कार ड्राइव करते दिख रहे हैं और सोनम उनके साथ बैठी नज़र आ रही हैं। 

इस वीडियो में आगे आनंद बेटे को गोद में लिए दिखाई देते हैं, लेकिन फिर भी वायु का चेहरा नहीं दिख रहा। हालांकि वीडियो के थंबनेल में वायु की झलक साफ़- साफ़ दिखाई दे रही हैं। वीडियो के थंबनेल में जो तस्वीर लगी है, उसमें वायु का चेहरा नज़र आ रहा है। इस फोटो में आनंद और सोनम बेटे को किस करते दिखाई दे रहे हैं। 

थंबनेल में वायु का पूरा चेहरा तो नहीं, लेकिन जितनी झलक नजर आ रही है, उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि वायु दिखने में बेहद क्यूट है। अब फैंस एक्ट्रेस के इस वीडियो पर जमकर रियेक्ट कर रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।