बॉलीवुड की एक्ट्रेस संगीता बिजलानी टीवी के शो 'इश्कबाज़' से छोटे पर्दे पर दिखेंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की एक्ट्रेस संगीता बिजलानी टीवी के शो ‘इश्कबाज़’ से छोटे पर्दे पर दिखेंगी

NULL

स्टार प्लस का सीरियल इश्कबाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि लोग इस सीरियल के लिए काफी क्रेजी हैं। यह सीरियल टीआरपी की लिस्ट में काफी अच्छे पायदान पर है। इस सीरियल में तीनों ओबरॉय(शिवाय, ओमकारा, रुद्र) भाइयों की मस्ती से लेकर और शिवाय और अनिका की केमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही हैं।

2 468

यह भी दिखाया जा रहा है कि तेज और जाहन्वी की जिंदगी में अपना जहर अच्छे सेे घोलने में कामयाब हो रही है श्वेतालाना। मीडिया में भी इस सीरियल को लेकर सुर्खियां बनी ही रहती हैं अब यह खबर आ रही है कि पूरा का पूरा ओबेरॉय खानदान के नई मुसीबत में फंसने वाला है।

3 424

आपको बता दें कि यह खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रस संगीता बिजलानी की इस शो में जल्द एंट्री हो सकती है। संगीता बिजलानी से सीरियल के चलते अपनी टीवी पर पहली पारी शुरू करने जा रही हैं। संगीता का इश्कबाज में किरदार एक बिजनेसवुमेन का होगा जो पूरे ओबेरॉय खानदान के लिए एक बड़ी मुसीबत बन जाएगी।

4 377

खबरों की माने तो सुरभि चंदना ने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि हाँ मैंने भी यह अफवाह सुनी है लेकिन हमें इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इसलिए मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकती हूँ। लेकिन अगर वह इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी। हम काफी उत्साहित होंगे।

5 317

यह भी खबरें आ रही हैं कि संगीता का यह किरदार अनिका के पुराने जख्मों को दुबारा से कुरेदेगा और उसके बाद शिवाय और अनिका के बार दूर हो जाएंगे और उनका रिश्ता टूट जाएगा।

6 179

शो में एक ऐसा भी मोड़ आएगा जब अनिका के सामने यह सच आ जाएगा कि अनिका ने माता-पिता की मौत के पीछे शिवाय का हाथ होता है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि संगीता के आने के बाद से इश्कबाज में और क्या-क्या धमाके होते हैं।

7 124

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।