‘परदेसी-परदेसी’ गाने की इस Actress ने प्यार के चक्कर में की थी सारी हदें पार,अब दिखने लगी हैं कुछ ऐसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘परदेसी-परदेसी’ गाने की इस Actress ने प्यार के चक्कर में की थी सारी हदें पार,अब दिखने लगी हैं कुछ ऐसी

90 के दशक की जानी मानी Actress प्रतिभा सिंहा ने अपने कैरियर से भी ज्यादा अपने लव अफेयर

90 के दशक की जानी मानी Actress प्रतिभा सिंहा ने अपने कैरियर से भी ज्यादा अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं हैं। प्रतिभा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत सन 1992 में आई फिल्म मेहबूब मेरे मेहबूब से की थी। प्रमिभा ने 1996 में आई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी में भी काम किया है।

2 391

प्रतिभा की मां माला सिन्हा उनके और नदीम के रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं

इस फिल्म के फेमस गाने परदेसी-परदेसी में Actress प्रमिभा और आमिर खान की जोड़ी देखने को मिली। उसके बाद वह कामयाब सिंगर नदीम सैफी जिन पर गुलशन कुमार की हत्या का आरोप है उनको प्रतिभा अपना दिल दे बैठी थीं।

1 660जबकि नदीम पहले से ही शादीशुदा थे लेकिन उसके बाद भी प्रतिभा नदीम के प्यार में बहुत पागल थी। लेकिन प्रतिभा की मां माला सिंहा नदीम और प्रतिभा के रिश्ते होने से इंकार करती रही। वहीं नदीम और प्रतिभा एक दूसरे से इशारो में बात किया करते थे ताकि इन दोनों के रिश्ते के बारे में किसी को कानो कान खबर न हो। जब मीडिया में इन दोनों के रिश्ते की अफवाह उडऩी शुरू हुई तो प्रतिभा ने सबके समाने नदीम के साथ अपने अफेयर की सारी बातें कबूल कर ली।

3 351

प्रतिभा की मां इन दोनों के रिश्ते के सख्त खिलाफ थी और वह बिल्कुल नहीं चाहती थी कि इन दोनों को रिलेशन आगे चले । ऐसे में फिर प्रतिभा की मां ने इनके रिलेशन को खत्म करने के लिए अपनी बेटी को चेन्नई भेज दिया था।

pratibha sinha

लेकिन बावजूद चेन्नई जाने के बाद भी उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह बोल का सबको चौंकाने वाली बात का खुलसा किया और बोला की में जल्द ही नदीम से  शादी कर लूंगी । उसके बात यहां तक पहुंची की माला सिंहा ने नदीम केघर फोन किया और बहुत गाली-गलौच की लेकिन उसके बाद भी प्रतिभा ने अपनी मां की तरफ से नदीम से माफी मांगी थी।1 661

 नदीम ने इंटरव्यू में कहा था कि……

मां और बेटी मिलकर मेरे साथ गेम खेल रही हैं। वो मेरे नाम का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा पब्लिसिटी पाना चाहती हैं।1 662

नदीम ने यह भी कहा था कि वो सिर्फ Actress प्रतिभा सिन्हा की मदद करना चाहते थे, क्योंकि प्रतिभा एक टैलेंटेड एक्ट्रैस हैं और इसीलिए वो उनके करीब थे। मेरे और प्रतिभा के बीच अब कुछ नहीं है। मैं अपनी पत्नी के साथ खुश हूं। वह मेरी जिंदगी का एक बुरा दौर था, जो अब गुजर चुका है।

4 318

Actress  प्रतिभा सिन्हा का जन्म पश्चिम बंगाल के शहर कोलकाता में 4 जुलाई 1969 में हुआ था। बात अगर करियर की करें तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म “महबूब मेरे महबूब मेरे” से की प्रतिभा ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया। उनकी आखिरी फिल्म साल 2000 की “ले चले अपने संग” थी।

14782

 इस फिल्म के बाद उन्होने फ़िल्मी इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और मीडिया से दूरी बना ली। लेकिन आज के समय की बात करें तो प्रतिभा का लुक एकदम बदल चूका है। आज हम आपको इनकी कुछ लेटेस्ट तसवीरें दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देख कर आपको भी यकीन नहीं होगा कि ये वही प्रतिभा सिन्हा है।

PratibhaSinha Hot Saree 18

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।