श्रीदेवी के बाद एक और मशहूर एक्ट्रेस का हुआ निधन, अमिताभ समेत बॉलीवुड फिर ग़मगीन ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीदेवी के बाद एक और मशहूर एक्ट्रेस का हुआ निधन, अमिताभ समेत बॉलीवुड फिर ग़मगीन !

NULL

मुम्बई – बीते 24 फरवरी को अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर सालों तक राज करने वाली श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया। वो दुबई में किसी शादी में शामिल होने गई हुई थीं, जहां उनके साथ ये हादसा हो गया। 80 के दशक में श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की फीमेल सुपरस्टार माना जाता था।

srideviइसके बाद कल यानि सोमवार को खबर आई की टीवी सीरियल इश्कबाज के प्रोड्यूसर ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। फिर आज बॉलीवुड के लिए एक और बूरी खबर मिली है। एक और बॉलीवुड का सितारा हमारे बीच नहीं रहा। खबर के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस रबाड़ी का निधन हो गया है।

Nargis Rabariबॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस रबाड़ी का निधन

Nargis Rabari‘देख भाई देख’ जैसे कई फेमस कॉमेडी शो में काम कर चुकी मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस रबाड़ी का निधन हो गया है। बॉलीवुड में उन्हें शम्‍मी आंटी के नाम से जाना जाता था। वो 89 साल की थी। शम्मी आंटी को आखिरी बार फराह खान और बोमन इरानी की फिल्‍म ‘शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी’ में देखा गया था।

Nargis Rabariबॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस रबाड़ी का निधन पूरे बॉलीवुड के लिए एक और दुखद खबर है। पहले बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी फिर टीवी सीरियल इश्कबाज के प्रोड्यूसर का 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करना और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस रबाड़ी का निधन बॉलीवुड को झकझोर कर दिया है।

वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस रबाड़ी का निधन समूचे बॉलीवुड के लिए दुखद है। लेकिन, उनके निधन पर अमिताभ बच्‍चन ने अपना दुख जताते हुए एक ट्वीट किया है।

बिग बी ने ट्वीट किया है, ‘शम्‍मी आंटी एक बेहतरीन एक्‍ट्रेस थी, फिल्‍म इंडस्‍ट्री को अपना योगदान देने के बाद, वो दुनिया से चली गई। वह लंबी बीमारी से जूझ रही थीं। दुखी हूँ। धीरे-धीरे सब जा रहे हैं।’

Nargis Rabariआपको बता दें कि शम्मी आंटी कई सालों से एक बीमारी से जूझ रही थीं। साल 1931 में मुंबई में नरगिस रबाड़ी ने 200 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम करने के अलावा, कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस रबाड़ी का निधन हो गया है। नरगिस रबाड़ी का नाम शम्मी आंटी कैसे पड़ा इसके पिछे एक कहानी है।

Nargis Rabariएक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि, “उस वक्त नरगिस जी बहुत बड़ी स्टार थीं और मेरा भी नाम नरगिस था। इसलिए डायरेक्टर तारा हरीश ने मुझे ‘शम्मी आंटी’ नाम दिया था। शम्मी आंटी नाम का किरदार मैंने फ़िल्म ‘मल्हार’ में निभाया था। उसके बाद से ही मुझे शम्मी आंटी के नाम से जाने जाना लगा।” आपको बता दें कि नरगिस ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।