Bollywood अभिनेत्रियाँ जिन्होंने लाखों दिल तोड़कर शादी की तलाकशुदा मर्दों से और बन गयी 'दूसरी पत्नी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood अभिनेत्रियाँ जिन्होंने लाखों दिल तोड़कर शादी की तलाकशुदा मर्दों से और बन गयी ‘दूसरी पत्नी’

NULL

Bollywood हमेशा से सी सुर्खियों में रहने वाला उद्योग रहा है। फ़िल्मी सितारे भी लाइम लाइट में रहना खूब जानते है और उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी में जो कुछ भी हो उसका वायरल होना तय है। और जब बात किसी अभिनेत्री के लव अफेयर या शादी की हो तो हर किसी की निगाह खबर पर टिकना लाज़मी है। आज हम आपको उन नामचीन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जिन्हों लाखों दिलों को तोड़ते हुए शादी करी वो भी तलाकशुदा मर्दों से , हैरानी की बात है की जिनके एक इशारे पर लाखो दिल लुटने को तैयार रहते है उन्होंने ख़ुशी ख़ुशी उन मर्दों का दामन थमा जहाँ उन्हें दूसरी पत्नी बनने का दर्जा मिला। आइये नजर डालते है इस लिस्ट पर

 Kareena Kapoor Khan

1.करीना कपूर खान

सैफ अली खान और करीना कपूर खान Bollywood के शाही जोड़े हैं। करीना से पहले, पटौदी के 21 वर्षीय नवाब सैफ की शादी 33 वर्षीय अमृता सिंह से हुई थी।

Shilpa Shetty Kundra2.शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

सफल और समृद्ध व्यापारी, राज कुंद्रा का पहले कविता से विवाह हुआ था और शिल्पा शेट्टी ने राज को अपनी पत्नी छोड़ने और उससे शादी करने के लिए मनाया था।

neelam Kothari3.नीलम कोठारी

नीलम कोठारी से पहले, टेलीविजन अभिनेता समीर सोनी का विवाह 90 के दशक में मॉडलराजलक्ष्मी खानविलाकर से हुआ था। लेकिन उनकी शादी के 6 महीने बाद, समीर और राजलक्ष्मी अलग हो गए और नीलम से मिलने के बाद उन्होंने जल्द ही शादी कर ली।

Lara Dutta4.लारा दत्ता

ये अभिनेत्री भी महेश भूपति की दूसरी पत्नी है क्योंकि इससे पहले महेश श्वेता जयशंकर मॉडल से शादी हुई थी। श्वेता ने अपने घर तोड़ने के लिए लारा को दोषी ठहराया और उसने दावा किया कि महेश ने लारा के लिए उन्हें छोड़ा।

raveena tondon 5.रविना टंडन

रवीना से पहले फिल्म वितरक अनिल थदानी की शादी रामू सिप्पी की बेटी नताशा सिप्पी से हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद, दोनों ने तलाक का फैसला किया। कुछ समय बाद अनिल थडानी और रवीना शादी के बंधन में बंध गए।

kasishma kapoor 6.करिश्मा कपूर

अभिषेक बच्चन के साथ सगाई टूटने के बाद, करिश्मा कपूर ने दिल्ली स्थित उद्योगपति संजय कपूर के साथ शादी की लेकिन करिश्मा से पहले, संजय का विवाह नंदिता मेहतानी से हुआ था।

juhi chavla 7.जूही चावला

मिस इंडिया पेजेंट विजेता और कयामत से कयामत की अभिनेत्री, जूही चावला का विवाह द मेहता समूह के मालिक जय मेहता से हुआ है। जय के लिए यह दूसरी शादी है, क्योंकि पहले उनकी शादी यश बिड़ला की बहन सुजाता बिड़ला से हुई थी, जिन्होंने 1 99 0 में बैंगलोर में हुए विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी थी।

rani mukherjee8.रानी मुखर्जी

आदित्य चोपड़ा की शादी पहले पल खन्ना से हुई थी, जो उनके बचपन की प्रेमिका थीं। ऐसी अटकलें थीं कि आदित्य ने रानी की वजह से विवाहित जीवन के 7 साल बाद पायल तलाक दे दिया था। काफी लंबे समय तक एक-दूसरे से डेटिंग करने के बाद, रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की।

kiran rao9.किरण राव

आमिर खान ने अपने पड़ोसी और पहली प्रेमिका रीना दत्ता के साथ प्यार में पढ़कर सिर्फ 19 वर्ष की आयु में शादी कर ली थी । लेकिन फिल्म लगान की शूटिंग करते समय, आमिर ने किरण राव को अपना दिल दे दिया और उनसे शादी कर ली।

hema malini 10.हेमा मालिनी

सुपरस्टार धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर के साथ 1 9 वर्ष की थी। लेकिन Bollywood का ही-मैन का दिल बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के प्यार में पड़ गया। इसके बाद दोनों ने इस्लाम धर्म कबूल कर शादी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।