Bollywood Actress Look For Wedding: आउटफिट्स को लेकर हैं कंफ्यूज तो आलिया से श्रद्धा तक के कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood Actress Look For Wedding: आउटफिट्स को लेकर हैं कंफ्यूज तो आलिया से श्रद्धा तक के कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन

451178538184573698850217633109119080026928606n

किसी शादी में जाना है तो आप आलिया भट्ट के इस पिंक साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ मांग टीका और हैवी नेकलेस भी पहना है

45097899818457369906021763803831497094103261n

यकीन मानिए जब आप इस लुक को रिक्रिएट कर किसी शादी में जाएंगीं तो हर कोई आपको ही मुड-मुड़ कर देखेगा

46309914912721203403656392678710603221205187n

श्रद्धा कपूर के इस लहंगा लुक को भी आप शादी में ट्राई कर सकती हैं, ये लुक आपको सादगी के साथ खूबसूरत दिखाएगा

44953294015254200650472152245222724519194035n

शादी के लिए सारा अली खान का ये मल्टीकलर लहंगा भी बेस्ट ऑप्शन है, एक्ट्रेस ने अपने बालों को पोनी के साथ स्टाइल किया है

45034055011914174286598361130412272280099105n

हाथों में चूड़िया और गले में हार पहन सारा बला की खूबसूरत लग रही हैं, इस लुक को जरूर शादी में ट्राई करें हर कोई आपकी तारीफ करेगा

46078732010609926320530715805524517246824014n

अगर आप शादी में ग्लैम लुक चाहती हैं तो अनन्या के इस ब्रालेट ब्लाउज के साथ गोल्डन साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

4587999888765776374616093363265206353497356n

तमन्ना भाटिया का ये पर्पल लंहगा लुक भी शादियों के लिए बेस्ट चॉइस रहेगा, एक्ट्रेस ने अपने इस लहंगे पर बोट नेक और एल्बो लेंथ ब्लाउज के साथ मैचिंग दुपट्टा पेयर किया है

4587123053884158276292093038496317687607190n

साथ हीं आप एक्ट्रेस की तरह बालों को जूड़े में बांधकर गजरे से स्टाइल कर सकती हैं यकीन मानिए जो भी आपको देखेगा वो तारीफ किए बिना नहीं रूकेगा

4016784873406601252167981928244068417451586n

तारा सुतारिया के इस प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ ऑरेंज लहंगे को भी आप शादी के इस सीजन में ट्राई कर सकती हैं

4011444177820798503511746817733351535695164n

इसके साथ जब आप मांग टीका लगाकर निकलेंगी तो देखने वालों की नजरें बस आप पर ही थम जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।