ये 5 Bollywood एक्ट्रेस शादीशुदा होते हुए भी रहती है पति से अलग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये 5 Bollywood एक्ट्रेस शादीशुदा होते हुए भी रहती है पति से अलग

Bollywood जगत के कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो शादीशुदा हैं। लेकिन लोगों को उनके बारे में कानों कान

Bollywood जगत के कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो शादीशुदा हैं। लेकिन लोगों को उनके बारे में कानों कान खबर तक नहीं है क्योंकि वो अपने पति से अलग रहती है। तो चालिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपकी उन पसंदीदा हीरोइन के बारे में जो कर चुकी हैं शादी।bollywood babes

1.राधिका आप्टे

राधिका आप्टे की शादी 2012 में फेमस सिंगर बेनेडिक्ट टेलर से हुई थी। हालांकि राधिका कभी भी अपनी निजी जिंदगी और हस्बेंड के बारे में बात नहीं करती।राधिका आप्टे

2.माही गिल

Bollywood एक्ट्रेस माही गिल ने देव डी में अपनी परफॉर्मेंस देव डी से सबको चौंका दिया था। माही गिल बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने से पहले चंड़ीगढ़ में शादी करके सेटल हो गई थी। बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के बाद वह चंडीगढ़ के रहने वाले एक शख्स के साथ शादी रचाई परंतु उनकी यह शादी कामयाब नहीं हो सकी जिसकी वजह वह अपने पति से दूर रहने लाग गयी।

mahi2 1525245888

3.अदिती राव

Bollywood की खूबसूरत अभिनेत्री अदिति राव बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। इन्हें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत में भी देखा होगा। अदिती राव हैदरी जब केवल 21 साल की थी तो उनकी शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी। हालांकि बाद में वे अपने पति से अलग हो गईं।

1509177551

4.ट्यूलिप जोशी

‘मेरे यार की शादी है’ फिल्म से मशहूर हुई ट्यूलिप जोशी की शादी पंजाब रेजिमेंट की 19वीं बटालियन में आर्मी कमिशन ऑफिसर के पद पर 6 साल से तैनात कैप्टटन विनोद नय्यर से हो चुकी है। विनोद साल 1989 से लेकर 1995 तक इंडियन आर्मी में रहे।

tulip 1

5.सुरवीन चावला

 सुरवीन चावला अक्सर अपने बोल्ड एंड हॉट तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर छायी रहती है। अब तक बहुत से लोग सुरवीन के बारे में यही जानते है की वो कुंवारी है लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि सुरवीन शादीशुदा है इन्होने 28 जुलाई 2015 को इटली में बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर के साथ शादी की थी।

230836 surveen chawla

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।