बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने दिखाया गज़ब का एक्शन, वायरल हुआ वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने दिखाया गज़ब का एक्शन, वायरल हुआ वीडियो

अब हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की हैं। इस वीडियो में

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी कबीर सिंह की प्रीती बनकर सबके दिलो में छा चुकी है। अब वो बॉलीवुड में एक के बाद एक कई सुपरहिट्स दे चुकी है। वही वो अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी कॉन्शियस है। अब हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की हैं। इस वीडियो में वो स्टंट करती हुई दिख रही हैं। इस स्टंट को करने के लिए वो पिछले डेढ़ साल से मेहनत कर रही हैं। ये बात हम नहीं कियारा ने खुद कहा है। 

सोशल मीडिया लवर कियारा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस का ध्यान खींचती हैं। इसी बीच उन्होंने एक्शन दिखाते हुए एक बार फिर अपना एक वीडियो शेयर की हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कियारा लिखती हैं, ‘ डेढ़ साल बाद ललित गुरुंग के साथ, मेरी किक्स पर भरोसा करने के लिए उन्हें सलाम’।

कियारा का यह वीडियो वायरल हो चुका है। लोग उनकी किक की तारीफ कर रहे हैं। वहीं वीडियो में अपना किक टैलेंट दिखाते हुए कियारा भी बेहद खुश लग रह ही हैं। इससे पहले कियारा बिकिनी पहनकर अंडरवॉटर स्विमिंग करती दिखी थीं। ऐक्ट्रेस का ये वीडियो जमकर वायरल हुआ। 
1623748756 kiara advani in manish malhotra lehenga at armaan jain sangeet
काम की बात करें तो कियारा आडवाणी ‘शेरशाह’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘जुग जुग जियो’ में नजर आएंगी। इसके अलावा खबर है कि कियारा ने रणबीर सिंह के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म को एस शंकर बना रहे हैं और यह सुपरहिट फिल्म ‘अन्नियन’ की हिंदी रीमेक होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।