बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका करती है फुल पैसा वसूल, ड्रेस रिपीट करने से भी नहीं करती परहेज़ ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका करती है फुल पैसा वसूल, ड्रेस रिपीट करने से भी नहीं करती परहेज़ !

NULL

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बहुत सजग रहते है। कपडे हो या ज्वेलरी या फिर फुटवियर हर चीज में इन्हे ख़ास दिखना होता है। फिल्म स्टार्स कहीं भी जाए कैमरा इनके सामने होता है। मीडिया की नजर उनक हर एक्टिविटीज पर होती है।

deepika padukoneखासकर फिल्म अभिनेत्रियां अपनी ड्रेसेस को लेकर काफी चर्चाओं में रहती है। आपने भी गौर किया होगा की पार्टीज और फंक्शन में जाबए शामिल होती है हर बार नई ड्रेस में होती है और इस बात का खास ख्याल रखती है की इनकी ड्रेस सबसे अलग दिखे।

deepika padukoneइसी बात के लिए ये अपने ड्रेस डिज़ाइनरों पर लाखों रूपए खर्च करती है। पर आपको आज हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बता रहे है जो इस वक्त बॉलीवुड की नंबर एक अभिनेत्री है पर ये इतनी बिंदास और कूल है की इन्हे बाकी एक्ट्रेस की तरह अपनी ड्रेसिंग को लेकर कोई फ़िक्र नहीं होता।

deepika padukoneहम बात कर रहे है दीपिका पादुकोण की जिन्हे कई मौकों पर ड्रेस को रिपीट करते देखा गया है। ये उन अभिनेत्रियों में से नहीं है जो ड्रेसस को एक बार पहन का छोड़ दें। यानी बाकी सेलिब्रिटीज की तरह नहीं बल्कि  फुल पैसा वसूल करती है ये अभिनेत्री , वैसे बात सही भी है इनकी ड्रेस की जितनी कीमत होती है उस लिहाज़ से इसे एक से अधिक बार इस्तेमाल करने में हर्ज़ ही क्या है।

deepika padukoneहाल ही में दोस्तों के साथ डिनर पर दीपिका नज़र आईं उन्हीं सेपरेट्स में जो इन्होंने इस साल शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी पर पहने थे. लेकिन ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी ये कई बार ऐसा कर चुकी हैं।

deepika padukoneइसी तरह दीपिका पादुकोण ने पिछले साल अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी पर रेखा की गिफ्ट की हुई कांजीवरम साड़ी पहनी थी और वही साड़ी बीती शाम मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स में भी पहनी थी।

deepika padukoneइससे पहले भी 2013 में चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन्स पर अनामिका खन्ना की अनारकली में दीपिका पादुकोण दिखाई दे रही है और फिर बीते साल पद्मावत की स्क्रीनिंग पर भी दीपिका ने यही अनारकली पहनी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।