खतरों से खेलने आ रही है Salman Khan की ये हीरोइन, Khatron Ke Khiladi 13 की डील को किया था लॉक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खतरों से खेलने आ रही है Salman Khan की ये हीरोइन, Khatron Ke Khiladi 13 की डील को किया था लॉक

खतरों के खिलाड़ी 13 में कई जाने माने चेहरों के जु़ड़ने की खबर आई। वहीं अब सलमान खान

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी का स्टंट और एडवेंचर बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला हैं। शुरुआत से पहले ही ये शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और इस शो को लेकर आए दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आ रहा है। इसी बीच अब खबर सामने आई है कि रोहित शेट्टी के शो में सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म की हीरोइन नजर आने वाली है।
1683359887 qe
दरअसल, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साल 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस डेजी शाह है। सलमान खान के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली डेजी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। मगर अब खबर है कि  खतरों के खिलाड़ी 13 में डेजी कन्फर्म पार्टिसिपेट बनकर शो पर आएंगी हैं। इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है।
1683360083 340982661 588275396604828 3460822030325206375 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने कुछ दिनों पहले ही इस शो के मेकर्स को शो में आने के लिए हांमी भरी थी। वहीं, शो से जुड़े एक सोर्स ने भी बताया है कि ‘हम काफी समय से डेजी शाह से संपर्क में थे। हाल ही में एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। हम कोशिश कर रहे हैं कि अलग अलग डोमेन के सेलेब्स को इस बार शो के साथ जोड़ें।’
1683359901 318000705 1327191984709323 1857672604927777259 n
बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग मई महीने के सेकेंड वीक से शुरु होने जा रही हैं। जल्द ही शूटिंग के लिए रोहित शेट्टी और शो में नजर आने वाले सभी एक्टर्स साउथ अफ्रीका के लिए जाएंगे। डेजी शाह से पहले ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से जुड़ने के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं जिसमें शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, रूही चतुर्वेदी, न्यारा बनर्जी, अर्जित तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, साउंडस मौफकीर, डिनो जेम्स और रोहित रॉय जैसे नाम शामिल हैं।
1683360112 untitled project
वहीं, डेजी शाह की बात करें तो वो काफी टाइम से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं और ऐसे में खतरों के खिलाड़ी जैसे पॉपुलर शो से जुड़ना एक्ट्रेस के लिए बहुत बड़ा मौका है। टीवी इंडस्ट्री के इस फेमस शो से डेजी अपना शानदार कमबैक करने जा रही हैं और इससे उन्हें आगे भी काफी फायदा मिल सकता है। डेजी शाह को आखिरी बार साल 2018 की मूवी ‘रेस 3’ में देखा गया था। डेजी ने साल 2019 की फिल्म ‘गुजरात 11’ से गुजराती सिनेमा में कदम रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।