वो बॉलीवुड एक्टर्स, जो इंडियन आर्मी बैकग्राउंड से फिल्मों में आए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वो बॉलीवुड एक्टर्स, जो इंडियन आर्मी बैकग्राउंड से फिल्मों में आए

बॉलीवुड के वो एक्टर्स, जिनके परिवारवालों ने न सिर्फ भारतीय सेना में काम किया है बल्कि देश के

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से नेपोटिज़्म को लेकर काफी हल्ला मचा हुआ है। हर ओर स्टारकिड्स और उनके प्रीविलेज की बात हो रही है। लेकिन स्टारकिड्स को विरासत में सिर्फ मौके मिल सकते हैं, टैलेंट नहीं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा लॉट है, जो इंडियन आर्मी बैकग्राउंड से आता है। इन्होंने एक्टिंग की कोई फॉर्मल एजुकेशन नहीं ली लेकिन फिलहाल देश के सबसे अच्छे कलाकारों में गिने जाते हैं।  बॉलीवुड के वो 8 एक्टर्स, जिनके परिवारवालों ने न सिर्फ भारतीय सेना में काम किया है बल्कि देश के लिए अपनी ने जान तक दे दी। 
1 अक्षय कुमार 
जैसे बहुत से लोग नहीं जानते कि अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है, वैसे ही आपको यह जानने में दिलचस्पी हो सकती है कि अक्षय एक आर्मी बैकग्राउंड से आते हैं। 
1628936750 hbtyr

2 सुष्मिता सेन 
भारत की पहली मिस यूनिवर्स, सुष्मिता सेन ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली में वायु सेना स्वर्ण जयंती संस्थान से की।
1628936762 bollywoods army connection sushmita sen
3 प्रियंका चोपड़ा 
आर्मी करियर– प्रियंका के पापा अशोक और मां मधु, दोनों ही इंडियन आर्मी में फिज़िशियन थे। 2013 में कैंसर की वजह से अशोक चोपड़ा की डेथ हो गई।  प्रियंका अपनी मां के साथ मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स चलाती हैं। 
1628936782 priyanka
4 अनुष्का शर्मा 
अनुष्का के पिता का नाम अजय कुमार शर्मा है। अजय की पोस्टिंग जब अयोध्या में थी, तब अनुष्का पैदा हुई थीं। हालांकि उनकी स्कूल जाने की उम्र होते, तब पिता का ट्रांसफर बैंगलोर हो गया। यहीं से अनुष्का की ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई-लिखाई हुई। अजय, कर्नल के पोस्ट पर थे, जब वो इंडियन आर्मी से रिटायर हुए। 
1628936868 anushka sharma
5 प्रीति ज़िंटा
प्रीति ज़िंटा के पिता एक आर्मी ऑफिसर थे। जब प्रीति 13 साल की थीं, तब एक भयानक कार एक्सीडेंट में उनके पिता की मौत हो गई। 
1628937440 16025676295f853dcdc34c2
6 लारा दत्ता 
लारा दत्ता के पिता एल.के दत्ता इंडियन एयर फोर्स से रिटायर्ड विंग कमांडर दत्ता के अलावा उनकी बेटियां भी भारतीय एयर फोर्स का हिस्सा रह चुकी हैं। 
7 निमरत कौर
एक्ट्रेस के पिता मेजर भूपिंदर सिंह आर्मी में इंजीनियर थे। 1994 में उनकी पोस्टिंग पटियाला से कश्मीर हो गई। बकौल निमरत हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के कुछ आतंकवादियों ने उन्हें किडनैप कर दूसरे आतंकियों को छुड़ाने की मांग की। मांगें पूरी नहीं की जाने पर उन्होंने भूपिंदर सिंह को जान से मार दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।