बॉलीवुड के एक्टर ऋषि कपूर और परेश रावल नवम्बर में समधी बनने जा रहे हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के एक्टर ऋषि कपूर और परेश रावल नवम्बर में समधी बनने जा रहे हैं

NULL

नवम्बर के महीने में शादियों की बाढ़ सी आ जाती है। यह माना जाता है कि नवम्बर का महीना शादियों का महीना होता है। अक्सर देखा गया है कि नवम्बर में ही शादियों का सीजन शुरू होता है। वैसे तो साल के हर महीने में शादी होती है लेकिन नवम्बर ऐसा महीना है जब शादियों की लाइन लग जाती है। आपके भी दिमाग में यही बात आ रही होगी की अचानक शादी के बारे में कैसे बात हो रही है। हम आपको बता दें कि इस साल नवम्बर में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स समंधी बनने जा रहे हैं।

2 506

हम बात कर रहे हैं ऋषि कपूर और परेश रावल जो कि बहुत जल्द एक-दूसरे के समधी बनने वाले हैं। बता दें कि यह दोनों एक्टर्स ने एक- साथ तेईस साल पहले सुपरहीट फिल्म ‘दामिनी’ में काम किया था। अब यह दोनों एक-दूसरे के साथ पारिवारिक रिश्तों में बंधने जा रहे हैं।

3 404

आप यही सोच रहे होंगे कि अचानक से ऐसा क्सा हो गया कि यह दोनों एक्टर्स समधी बनने जा रहे हैं। अब आपके दिमाग में एक ही बात आ रही होगी कि किसकी बेटी किसके बेटे से शादी कर रही है।

4 412

इससे पहले आप अपने ही ड्रीम्स बनाना शुरू कर दें हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं कि नवम्बर में रिलीज होने वाली फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ की जिसे निर्माता भरत पटेल और निर्देशक लेखक संजय छेल भोलेनाथ मूवीज के बैनर तले बना रहे हैं।

4 413

फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ की शूटिंग अभी कुछ टाइम पहले ही खत्म हुई है। यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में पंजाबी और गुजराती के क्रॉस कल्चर पर बेस्ड है और यह दोनों ही एक-दूसरे के साथ रोल कॉस्टर राइड की तरह रहते हैं। आपको बता दें कि फिल्म में पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं एक्टर वीर दास और ऋषि कपूर फिल्म में उनके पक्के पंजाबी पापा का रोल निभा रहे हैं।

4j 45

ऋषि कपूर इस फिल्म में कॉमेडी करते हुए दिखेंगे। बता दें कि फिल्म में एक्ट्रेस पायल घोष गुजराती लड़की का रोल प्ले कर रहीं हैं। दूसरी तरफ पायल घोष के पापा का रोल निभा रहे हैं परेश रावल।

5 250

इस फिल्म में परेश रावल के कड़क गुजराती पापा के रोल को निभा रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों को काफी हंसाने वाली है। बाकि भी कलाकार हैं इस फिल्म में जैसे कि प्रेम चोपड़ा, जीनल बलानी, दिव्या सेठ, भारती आचरेकर और टीकू तलसानिया हैं।

7 93

फिल्म की एक्टर्स पायल घोष कहती हैं कि वह हमेशा से ऐसी ही कोई फिल्म करना चाहती थी। और उन्हें खुशी है कि वह इस फिल्म से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत कर रही हैं। पायल ने कहा की वह ऐसी ही सिम्पल गर्ल नेक्स्ट डोर वाली भूमिका करना चाहती थी क्योंकि दर्शक ऐसे किरदार से आसानी से जुड़ जाते हैं।

6 157

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।