रवीना टंडन बॉलीवुड से दूर रहकर सुर्खियों में नजर आती है हाल में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शेर के वीडियो पर ऐक्टर्स रवीना टंडन भड़क उठीं , इस वीडियो में कुछ लोग शेर को परेशान करते हुए दिखाई देते है रवीना टंडन ने वीडियो को शेयर करते हुए , अपना ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर खूब जम कर वायरल हो रहा है.
फिल्मी दुनिया में अपने एक्टिंग से पहचान बनाने वाली सोशल मीडिया पर अक्सर अपने विचार साझा करती है हाल ही में उन्होंने अपने एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए अपना गुस्सा निकाला है.
रवीना टंडन ने अपने ट्विटर पर वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा ‘हारे हुए लोगों की दयनीय अवस्था ये लोग नर्क में सड़ेंगे. कई बार मैं यह चाहती हूं कि लोगों का कर्म हमारी ‘नागिन’ मूवी की तरह उनके सामने आए…दर्दनाक मौत नसीब हो.’
रवीना टंडन के द्वारा शेयर किये गए वीडियो में कुछ लोग शेर को परेशान कर रहे है और शेर को घेरे बैठे है उसके मुँह पर केक लगाते है जिससे शेर वहां से उठ कर चला जाता है.अपने ट्वीट के जरिए रवीना टंडन ने वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है.