वीडियो : पालतू शेर के मुँह पर केक मारने वाले लोगों पर बरसी रवीना टंडन, कहा - नर्क में सड़ोगे ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वीडियो : पालतू शेर के मुँह पर केक मारने वाले लोगों पर बरसी रवीना टंडन, कहा – नर्क में सड़ोगे !

रवीना टंडन ने वीडियो को शेयर करते हुए , अपना ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर खूब जम

रवीना टंडन बॉलीवुड से दूर रहकर सुर्खियों में नजर आती है हाल में ही  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शेर के वीडियो पर ऐक्टर्स रवीना टंडन भड़क उठीं , इस वीडियो में कुछ लोग शेर को परेशान  करते हुए दिखाई देते है रवीना टंडन ने वीडियो को शेयर करते हुए , अपना ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर खूब जम कर वायरल हो रहा है. 
1560510967 66028264
फिल्मी दुनिया में अपने एक्टिंग से पहचान बनाने वाली सोशल मीडिया पर अक्सर अपने विचार साझा करती है हाल ही में उन्होंने अपने  एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए अपना गुस्सा निकाला है. 
1560510981 67232642
रवीना टंडन ने अपने ट्विटर पर वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा  ‘हारे हुए लोगों की दयनीय अवस्था ये लोग नर्क में सड़ेंगे. कई बार मैं यह चाहती हूं कि लोगों का कर्म हमारी ‘नागिन’ मूवी की तरह उनके सामने आए…दर्दनाक मौत नसीब हो.’ 

1560511001 raveena tandon

रवीना टंडन के द्वारा शेयर किये गए वीडियो में कुछ लोग शेर को परेशान कर रहे है और शेर को  घेरे बैठे है  उसके मुँह पर केक लगाते है  जिससे शेर वहां से उठ कर चला जाता है.अपने ट्वीट के जरिए रवीना टंडन ने वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।