दबंग खान से लेकर मुन्ना भाई तक फिल्मों में बन चुके हैं औरत, देखकर हैरान रह जायेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दबंग खान से लेकर मुन्ना भाई तक फिल्मों में बन चुके हैं औरत, देखकर हैरान रह जायेंगे आप

NULL

कई बॉलीवुड अभिनेताओं को आपने परदे पर लड़की या महिलाओं का रोल करते देखा होगा और अगर ऐसे रोल याद किये जाए तो कमल हासन की चची 420 और गोविंदा की आंटी नंबर वन में निभाए किरदार सबसे पहले आँखों के सामने आते है। पर आज जिन बड़े सितारों की लिस्ट हम आपके सामने लाये है उसपर नजर डालते ही आपके होश उड़ जायेंगे क्योंकि इस फेहरिस्त में सलमान खान और संजय दत्त कैसे सितारें भी शामिल है जिनके बारे में आपने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर।

amitabh bachhanअमिताभ बच्चन-:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नही है सभी उनके फैन है। फिल्म लावारिस के फेमस गाने मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है में अमिताभ औरत के किरदार में नजर आए थे यह फिल्म के गाने और फिल्म दोनों ही सुपर हिट थे।

govindaगोविन्दा- बॉलीवुड एक्टर डांसर गोविन्दा ने वैसे तो कई फिल्मों में फीमेल कैरेक्टर के रोल किए हैं लेकिन सबसे चर्चित उनका फिमेल कैरेक्टर आंटी नंबर वन में निभाए था इन्होने फिल्म राज बाबु और शोला और शबनम भी औरत का किरदार निभाया है।

salman khanसलमान खान-:बॉलीवुड के दबग खान यानि सलमान भी इस लिस्ट में आ चुके है फिल्म जान-ए-मन में लेडिज ड्रेस पहनकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी थीं सलमान पहली बार फिमेल का रोल किया था जो दर्श्कोको काफी पसंद आया था।

shahrukh khan शाहरुख खान-:बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख भी फिल्मों में औरत का किरदार निभा चुके हैं उन्हें फिल्म डुप्लीकेट में इस लुक में देखा गया था उनके रोल की काफी तारीफ भी हुई थी।

amir khanआमिर खान-: बॉलीवुड में आमिर को मिस्टर पेर्फक्ट के नाम से जानते है आमिर खान उन एक्ट्रेस में से है जो कोई से भी रोल अपने जलवे बिखेरते है फिल्म बाजी में एक आइटम सॉन्ग के लिए औरत का रोल निभाया था और टाटा स्काई, कोका-कोला और गोदरेज के एडवर्टाइजमेंट में भी आमिर को देखा गया है ।

sanjay duttसंजय दत्त-: संजय दत्त अधिकतर भाई, डाॅन पुलिस आदि के रोल में देखा होगा लेकिन आप शायद ही जानते होगे इन्होने फिमेल रोल भी निभाया है फिल्म में रोल की डिमांड के मुताबिक संजय दत्त भी औरत का किरदार निभा चुके हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।