बॉलीवुड की सुपरस्टार सलमान खान बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए इस दौरान बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी पर सवाल किया गया जिस पर एक्टर सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया लेकिन एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे जानकर उनके फैंस को काफी झटका लगा।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान से सवाल पूछा गया क्या आप पूरे भारत के भाई जान हो तो धमकियां कैसे सहते हो? इस सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा मैं सबका भाई नहीं हूं लेकिन ‘किसी का भाई और किसी की जान हूं’।
बता देगी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हिंदी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि सलमान खान को सरेआम जान से मारने की धमकियां मिल रही है लॉरेंस ने कहा सलमान खान ने हमारे इलाके में हिरण की हत्या कर दी थी जिसके बाद उन्हें राजस्थान के बीकानेर में मंदिर जाकर माफी मांगी होगी।
अगर सलमान खान माफी नहीं मांगते तो लॉरेंस ने कहा मैं इसपर ठोस कदम उठाऊगां, उन्होंने कहा मैं गुंडा नहीं हूं लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा। जिसके बाद सलमान खान को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए जिसमें साफ तौर पर लिखा- तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई को बात करनी है। जिसके बाद ये मामला तब से अब तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है लगातार सलामन खान को उनके इस कारनामे में लिए ट्रोल किया जा रहा है।
बताते चलें आने वाले समय में सलमान खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ जल्दी सिनेमाघरों में 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होकर धूम मचाने को तैयार है तो वहीं इस साल दिवाली के मौके पर उनकी बहुत चर्चित फिल्म टाइगर 3 भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।